सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान महंगाई, रोजगार से लेकर विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
ख़बर सुनें
विस्तार
पीएम मोदी ने बताया अगर कांग्रेस ना होती तो क्या होता?
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस परिवार के आगे कुछ भी नहीं सोचती है। कुछ लोग बोलते हैं कि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता…तो आज मैं बताता हूं कि क्या होता…प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो 1975 में लोकतंत्र का गला घोंटा नहीं गया होता। लोकतंत्र में परिवारवाद सबसे बड़ा खतरा होता है। कांग्रेस ना होती तो इमरजेंसी का कलंक नहीं होता। जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी ना होती। कांग्रेस नहीं होती तो सिखों का नरसंहार ना होता। कश्मीर के पंडितो को कश्मीर छोड़ने की नौबत ना आती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न होती तो देश का विकास नहीं रुकता। अगर कांग्रेस न होती तो दशकों तक भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाकर नहीं रखा जाता। अगर कांग्रेस न होती तो बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होतीं, अगर कांग्रेस न होती तो देश के सामान्य मानवी को मूल सुविधाओं के लिए इतने सालों तक इंतजार न करना पड़ता।
गुजरात में मेरे ऊपर जुल्म हुए
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात में था तो मेरे साथ क्या-क्या जुल्म हुए मैं भूल नहीं सकता हूं। दिल्ली की सरकार ने बहुत जुल्म किया लेकिन मैं जानता था कि देश के विकास के लिए गुजरात का विकास जरूरी है। राज्य की प्रगति से ही देश की प्रगति होगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसी को नहीं छोड़ा, अपने नेताओं तक को नहीं छोड़ा।
कांग्रेस अर्बन नक्सल के जंजाल में फंस गई
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल के जंजाल में फंस गई है। उनके सोचने के तरीकों पर अर्बन नक्सलों ने कब्जा कर लिया है और ये देश के लिए चिंता का विषय है। अर्बन नक्सल ने कांग्रेस की दुर्दशा का फायदा उठाकर ये किया है। हम इतिहास नहीं बदलना चाहते हैं, बस कुछ लोगों की मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं।
यूपीए काल से महंगाई की तुलना करें तो पता चलेगा महंगाई क्या होती है?
राज्यसभा में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए काल से महंगाई की तुलना करें तो पता चलेगा महंगाई क्या होती है। उन्होंने कहा कि यूपीए काल में महंगाई दहाई अंक में थी। अगर अमेरिका की तुलना करें तो भारत में महंगाई कम ही है। हम महंगाई को रोकने की हर संभव कोशिश कर रह रहे हैं।
हमारी सोच कांग्रेस की तरह संकीर्ण नहीं
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सोच कांग्रेस की तरह संकीर्ण नहीं है, हम संकीर्ण सोच के साथ काम करने वाले लोग नहीं हैं। जिनको दशकों तक सरकार चलाने का मौका मिला उन्होंने लगभग 100 बार राष्ट्रपति शासन लाकर चुनी हुई राज्य सरकारों को उखाड़कर फेंक दिया।
रोजगार पर विपक्ष को दिया जवाब, पीएम ने 1.20 करोड़ रोजगार देने का किया दावा
पीएम मोदी ने रोजगार को लेकर बताया कि 2021 में एक करोड़ 20 लाख लोग EPFO से जुड़े हैं, ये सब फॉर्मल जॉब हैं। इनमें से भी 65 लाख 18-25 आयु के हैं यानी इन लोगों की पहली बार जॉब मार्केट में एंट्री हुई है। कोविड प्रतिबंध खुलने के बाद भर्तियां दोगुनी हो गई हैं।
- पीएम मोदी ने गिनवाईं कोरोना काल की उपलब्धियां
लॉकडाउन के दौरान हमारे किसानों ने शानदार काम किया। उन्होंने अभूतपूर्व मात्रा में उत्पादन किया और हमने उनसे रिकॉर्ड स्तर पर खरीदारी की।
कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों के लिए इतने लंबे कालखंड के लिए मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई, ताकि ऐसी स्थिति कभी पैदा न हो कि उनके घर का चूल्हा न जले। भारत ने ये काम करके दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ नल जल योजना का लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के दौरान 5 करोड़ ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।
कोरोना काल में MSME और खेती-किसानी पर विशेष फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने दो मुख्य क्षेत्रों MSME और खेती-किसानी पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान किसानों को ज्यादा MSP मिला। पैसा सीधा बैंक खातों में जमा हुआ।
