न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 06 Dec 2021 12:45 PM IST
सार
बीएसएफ ने बताया कि संदिग्ध युवक खतरनाक तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। जब इसकी पूछताछ शुरू हुई तो साफ-साफ बताने से बच रहा था। मोबाइल फोन से पता चला कि युवक यहां की एक लड़की से प्रेम करता है और उससे मिलने के लिए भारतीय सीमा में घुस गया है।
Pakistani Intruder
– फोटो : BSF
ख़बर सुनें
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक, घुसपैठिया भारतीय लड़की से मिलने जा रहा था, दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। अधिकारी ने बताया कि ,युवक की पहचान नाम मोहम्मद अहमर के रूप में हुई है। युवक सीमा पार कर राजस्थान में आ गया और शनिवार रात बीएसएफ के एक गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया।
विस्तार
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक, घुसपैठिया भारतीय लड़की से मिलने जा रहा था, दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। अधिकारी ने बताया कि ,युवक की पहचान नाम मोहम्मद अहमर के रूप में हुई है। युवक सीमा पार कर राजस्थान में आ गया और शनिवार रात बीएसएफ के एक गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया।
