सार
फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों ने पीएम मोदी से यूक्रेन में जारी शत्रुता और बिगड़ती मानवीय स्थिति पर अपनी चिंताओं को साझा किया।
ख़बर सुनें
विस्तार
इस मामले पर पीएमओ ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों और पीएम मोदी के बीच यूक्रेन को लेकर चर्चा हुई। मैंक्रों ने यूक्रेन में जारी शत्रुता और बिगड़ती मानवीय स्थिति पर अपनी चिंताओं को साझा किया।
समस्या को कूटनीति से हल करने की बात कही
आगे पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने के साथ संवाद और कूटनीति से समस्या को हल करने की भारत की लगातार अपील को दोहराया। उन्होंने भारत के इस विश्वास पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र और सभी राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान समकालीन विश्व व्यवस्था का आधार है।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध के बीच दोनों पक्षों के बीच वार्ता का स्वागत किया और सभी लोगों की मुफ्त और निर्बाध मानवीय पहुंच और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया।
पीएमओ ने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को यूक्रेन के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को निकालने और प्रभावित आबादी के लिए दवाओं सहित तत्काल राहत सामग्री भेजने के भारत के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।
पोलैंड के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की बात
यूक्रेन संकट के वक्त पोलैंड एक अहम भूमिका अदा कर रहा है। पोलैंड सीमा पर भारत से लेकर अन्य देशों के लोग जमा हैं। जो वहां से निकलने लिए मौजूद हैं। इस संकट के बीच पीएम मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डुडास से बात की।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में पोलैंड द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए राष्ट्रपति डूडा को धन्यवाद दिया और यूक्रेन से पोलैंड जाने वाले भारतीयों के लिए वीजा आवश्यकता में ढील देने के लिए विशेष संकेत दिया।
गुजरात में आए भूकंप के दौरान पोलैंड द्वारा दी गई सहायता को किया याद
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने इस कठिन समय में पोलिश नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकों को दिए गए गर्मजोशी से स्वागत और सुविधा के लिए अपनी विशेष प्रशंसा व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने 2001 में गुजरात में आए भूकंप के दौरान पोलैंड द्वारा दी गई सहायता को याद किया। साथ ही उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कई पोलिश परिवारों और युवा अनाथों को बचाने में जामनगर के महाराजा द्वारा निभाई गई अनुकरणीय भूमिका को भी याद किया।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने की पीएम नरेंद्र मोदी से बात
चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध रूसी हमलों के कारण आज खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद पीएमओ ने अपना बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने यूक्रेन में बिगड़ते हालात और मानवीय संकट पर दुख जताया। उन्होंने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत से समस्या को हल करने की भारत की अपील दोहराई।