एएनआई, वॉशिंगटन
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 25 Feb 2022 08:08 AM IST
सार
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि विकास साझेदारों के साथ मिलकर यह समूह यूक्रेन को वित्तीय व तकनीकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बयान में कहा कि विश्व बैंक समूह यूक्रेन में हिंसा व मौतों से हैरान व दुखी है। हम यूक्रेन के लंबे समय से साझेदार रहे हैं और इस नाजुक वक्त में हम उसके साथ खड़े हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि विकास साझेदारों के साथ मिलकर यह समूह यूक्रेन को वित्तीय व तकनीकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बयान में कहा कि विश्व बैंक समूह यूक्रेन में हिंसा व मौतों से हैरान व दुखी है। हम यूक्रेन के लंबे समय से साझेदार रहे हैं और इस नाजुक वक्त में हम उसके साथ खड़े हैं।
विश्व बैंक ने कहा कि यूक्रेन में विनाशकारी घटनाक्रम के दूरगामी आर्थिक और सामाजिक प्रभाव होंगे। हम इसका आकलन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मालपास ने विश्व बैंक के निदेशक मंडल के साथ स्थिति पर चर्चा की और कहा कि उन्होंने विश्व बैंक समूह में समन्वय में तेजी लाने के लिए वैश्विक संकट जोखिम मंच तैयार किया है।
मालपास ने शनिवार को म्यूनिख में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की मुलाकात की थी। उन्होंने यूक्रेन और क्षेत्र के लोगों के लिए विश्व बैंक समूह के के समर्थन प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को हालात से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
