videsh

युद्ध का 54वां दिन : लवीव पर मिसाइल हमले, सात लोगों की मौत, यूक्रेन बोला- आखिरी दम तक लड़ेंगे

सार

यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपने संदेश में कहा, रूसी सैनिक अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देते हुए उन्हें अगवा कर रहे हैं। यूक्रेनी पीएम डेनिस शिमगल ने कहा, हम इस युद्ध में जीत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम कूटनीति के जरिये युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है।

ख़बर सुनें

रूसी सेना के यूक्रेन पर किए हमले के 54वें दिन सोमवार को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लवीव में मिसाइलों के कई धमाके हुए। इन धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस बीच, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मैरियूपोल शहर में ‘आखिरी दम तक लड़ने’ का संकल्प जताया है। रूसी सेना ने इस बंदरगाह शहर के एक विशाल इस्पात संयंत्र को नष्ट कर दिया है।

सोमवार तड़के मिसाइल धमाकों के बाद लवीव शहर पर घने, काले धुएं के गुबार देखे गए। लवीव और पश्चिमी यूक्रेन के बाकी हिस्से, देश के अन्य हिस्सों के बजाय रूसी हमलों से कम प्रभावित हुए हैं और अब तक शहर को अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह माना जाता रहा था। लवीव के गवर्नर मकसिम कोजित्स्काई ने बताया कि रूस के चार मिसाइल हमलों में सात लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित आठ अन्य घायल हो गए।

तीन हमले सैन्य ढांचों पर, जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ। सैन्य विश्लेषकों के मुताबिक रूस, यूक्रेन के रूसी भाषी पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र दोनबास में एक बड़े जमीनी हमले को रोकने के मकसद से उसकी क्षमता को कम करने के लिए यूक्रेनी हथियार कारखानों, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा है।

हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं : यूक्रेनी पीएम
यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपने संदेश में कहा, रूसी सैनिक अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देते हुए उन्हें अगवा कर रहे हैं। यूक्रेनी पीएम डेनिस शिमगल ने कहा, हम इस युद्ध में जीत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम कूटनीति के जरिये युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है।

अगले चरण में शामिल होने को तैयार हैं सीरियाई लड़ाके
यूक्रेनी शहरों में लगातार हमले कर रहे रूसी सैनिकों की मदद के लिए कुछ सीरियाई लड़ाके युद्ध के अगले चरण में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2017 में सीरियाई यात्रा के दौरान वहां के एक जनरल की हाल ही में प्रशंसा की थी।

अब सीरियाई ब्रिगेडियर जनरल सुहेल अल-हसन की टुकड़ी के सैकड़ों लड़ाके रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन में लड़ने के लिए तैयार हैं। सीरियाई रेगिस्तान में आईएस के खिलाफ वर्षों तक लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों, पूर्व विद्रोहियों और अनुभवी लड़ाकों को यूक्रेन में रूसी सेना की मदद के लिए भेजा जा सकता है।

मैरियूपोल पर कब्जे से बंद हो सकती है वार्ता : यूक्रेन
यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मैरियूपोल में हालात गंभीर बताते हुए कहा कि वहां रूसी हमले एक ‘लाल रेखा’ साबित हो सकते हैं। इससे बातचीत के जरिये शांति पर पहुंचने की सारी कोशिशें खत्म हो सकती हैं। कुलेबा ने कहा, बंदरगाह शहर में मौजूद यूक्रेनी सेना के बाकी के कर्मियों और नागरिकों को असल में रूसी सेना ने घेर लिया है। उन्होंने कहा, यूक्रेनियों का संघर्ष जारी है लेकिन भारी विध्वंस के चलते अब शहर का अस्तित्व खत्म हो गया है।

यूरोपीय संघ देगा यूक्रेन को आर्थिक मदद
यूरोपीय आयोग ने घोषणा की है कि यूरोपीय संघ (ईयू) रूस के आक्रमण से प्रभावित लोगों का समर्थन करने के लिए मानवीय वित्त पोषण में अतिरिक्त  पांच करोड़ यूरो आवंटित कर रहा है। इसमें यूक्रेन में मानवीय परियोजनाओं के लिए 4.5 करोड़ यूरो और मोल्दोवा के लिए 50 लाख यूरो शामिल हैं।

विस्तार

रूसी सेना के यूक्रेन पर किए हमले के 54वें दिन सोमवार को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लवीव में मिसाइलों के कई धमाके हुए। इन धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस बीच, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मैरियूपोल शहर में ‘आखिरी दम तक लड़ने’ का संकल्प जताया है। रूसी सेना ने इस बंदरगाह शहर के एक विशाल इस्पात संयंत्र को नष्ट कर दिया है।

सोमवार तड़के मिसाइल धमाकों के बाद लवीव शहर पर घने, काले धुएं के गुबार देखे गए। लवीव और पश्चिमी यूक्रेन के बाकी हिस्से, देश के अन्य हिस्सों के बजाय रूसी हमलों से कम प्रभावित हुए हैं और अब तक शहर को अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह माना जाता रहा था। लवीव के गवर्नर मकसिम कोजित्स्काई ने बताया कि रूस के चार मिसाइल हमलों में सात लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित आठ अन्य घायल हो गए।

तीन हमले सैन्य ढांचों पर, जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ। सैन्य विश्लेषकों के मुताबिक रूस, यूक्रेन के रूसी भाषी पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र दोनबास में एक बड़े जमीनी हमले को रोकने के मकसद से उसकी क्षमता को कम करने के लिए यूक्रेनी हथियार कारखानों, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा है।

हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं : यूक्रेनी पीएम

यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपने संदेश में कहा, रूसी सैनिक अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देते हुए उन्हें अगवा कर रहे हैं। यूक्रेनी पीएम डेनिस शिमगल ने कहा, हम इस युद्ध में जीत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम कूटनीति के जरिये युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
videsh

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन के इरपिन में तबाही का मंजर, रूसी हमलों में 71 फीसदी इमारतें नेस्तनाबूद

9
Entertainment

Deepika Chikhalia: आतंकवादी की पत्नी बनने की क्या रही मजबूरी, रुंधे गले से बताया रामानंद सागर की ‘सीता’ ने

To Top
%d bloggers like this: