सार
यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपने संदेश में कहा, रूसी सैनिक अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देते हुए उन्हें अगवा कर रहे हैं। यूक्रेनी पीएम डेनिस शिमगल ने कहा, हम इस युद्ध में जीत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम कूटनीति के जरिये युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सोमवार तड़के मिसाइल धमाकों के बाद लवीव शहर पर घने, काले धुएं के गुबार देखे गए। लवीव और पश्चिमी यूक्रेन के बाकी हिस्से, देश के अन्य हिस्सों के बजाय रूसी हमलों से कम प्रभावित हुए हैं और अब तक शहर को अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह माना जाता रहा था। लवीव के गवर्नर मकसिम कोजित्स्काई ने बताया कि रूस के चार मिसाइल हमलों में सात लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे सहित आठ अन्य घायल हो गए।
तीन हमले सैन्य ढांचों पर, जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ। सैन्य विश्लेषकों के मुताबिक रूस, यूक्रेन के रूसी भाषी पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र दोनबास में एक बड़े जमीनी हमले को रोकने के मकसद से उसकी क्षमता को कम करने के लिए यूक्रेनी हथियार कारखानों, रेलवे और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बना रहा है।
हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं : यूक्रेनी पीएम
यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार देर रात अपने संदेश में कहा, रूसी सैनिक अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देते हुए उन्हें अगवा कर रहे हैं। यूक्रेनी पीएम डेनिस शिमगल ने कहा, हम इस युद्ध में जीत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम कूटनीति के जरिये युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है।