वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 12 Feb 2022 09:11 PM IST
सार
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यूक्रेन में तैनात अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज की छोटी टुकड़ी को कहां तैनात किया जाएगा।
अमेरिका ने अपने प्रशिक्षकों को यूक्रेन से निकालने का फैसलाा किया है।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
यूक्रेन पर रूसी हमले के बढ़ती आशंका के बीच अमेरिका ने फैसला किया है कि वह यूक्रेनी सैनिकों को प्रशिक्षण दे रहे अपने सैन्य अधिकारियों को लौटने के लिए कहेगा। बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया है कि फ्लोरिडा नेशनल गार्ड के 150 से ज्यादा जवान यूक्रेन से बाहर निकाले जाएंगे।
बाइडन प्रशासन के दो अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से यूक्रेन से कुछ राजनयिकों को निकालने के फैसले के बाद ही रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला किया। हालांकि, अफसरों ने यह नहीं बताया कि यूक्रेन से निकाले जाने के बाद यह अफसर कहां तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा यह भी नहीं साफ है कि फिलहाल यूक्रेन में तैनात अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज की छोटी टुकड़ी कहां रहेगी। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि बाइडन प्रशासन ने यह कदम काफी सतर्कता बरतते हुए उठाया है।