सैन्य हवाई अड्डे पर मिसाइल-ड्रोन हमला
– फोटो : twitter
यमन एक सैन्य हवाई अड्डे पर रविवार सुबह हुए मिसाइल और ड्रोन हमले में 30 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक अभ्यास के लिए जमा हुए थे।
अभ्यास के दौरान फौजियों को बनाया निशाना, 65 घायल
करीब 65 सैनिक घायल भी हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन हूथी विद्रोहियों पर शक जताया जा रहा है। यमन के सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद अल नकीब ने बताया कि यह हमला लहज प्रांत के अल अनद वायुसेना अड्डे पर हुआ। इस दौरान तीन धमाके हुए। दक्षिण क्षेत्र यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाली सरकार के नियंत्रण में है।
2014 में विरोध के बाद से तबाह हो रहे यमन में ईरान समर्थित हूथी बागियों ने उत्तरी क्षेत्रों और राजधानी सना पर कब्जा कर रखा है। सरकार दक्षिणी क्षेत्र से चल रही थी। विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब सैन्य अभ्यास चला रहा है।
हूथी पर इसलिए जताया शक
हमले में शुरुआती तौर पर 5 सैनिकों के मरने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़कर 30 हो चुकी है। यमन सरकार के अधिकारियों का कहना है कि हमला हूथी द्वारा करवाया गया। दूसरी ओर हूथी के सैन्य प्रवक्ता ने हमले से इनकार या इसकी पुष्टि नहीं की है।
विस्तार
यमन एक सैन्य हवाई अड्डे पर रविवार सुबह हुए मिसाइल और ड्रोन हमले में 30 सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला उस समय हुआ, जब सैनिक अभ्यास के लिए जमा हुए थे।
अभ्यास के दौरान फौजियों को बनाया निशाना, 65 घायल
करीब 65 सैनिक घायल भी हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन हूथी विद्रोहियों पर शक जताया जा रहा है। यमन के सैन्य प्रवक्ता मोहम्मद अल नकीब ने बताया कि यह हमला लहज प्रांत के अल अनद वायुसेना अड्डे पर हुआ। इस दौरान तीन धमाके हुए। दक्षिण क्षेत्र यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाली सरकार के नियंत्रण में है।
2014 में विरोध के बाद से तबाह हो रहे यमन में ईरान समर्थित हूथी बागियों ने उत्तरी क्षेत्रों और राजधानी सना पर कब्जा कर रखा है। सरकार दक्षिणी क्षेत्र से चल रही थी। विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब सैन्य अभ्यास चला रहा है।
हूथी पर इसलिए जताया शक
हमले में शुरुआती तौर पर 5 सैनिकों के मरने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़कर 30 हो चुकी है। यमन सरकार के अधिकारियों का कहना है कि हमला हूथी द्वारा करवाया गया। दूसरी ओर हूथी के सैन्य प्रवक्ता ने हमले से इनकार या इसकी पुष्टि नहीं की है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
30 soldiers killed in yemen, 65 soldiers injured in yemen, drone attack, Military drills, missile attack, Missile drone attack, missile drone attack on mililtary airport, sana, sana news, World Hindi News, World News in Hindi, yemen government, yemen news, yemen soldiers death
-
तालिबान: कंधार में ही छिपा बैठा है आतंक का आका हैबतुल्ला अखुंदजादा, बेहद कम लोगों को होती है उसकी जानकारी
-
क्या है इरादा: तालिबान ने फिर जताई भारत के साथ व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों की चाहत
-
Coronavirus Update Today 30 August: चंद मिनटों में सुनिए कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर