एजेंसी, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 14 Jan 2022 06:15 AM IST
सार
जालसाजों ने बिना किसी रसीद के 57 करोड़ से अधिक माल का सप्लाई कर दिया। फिर फर्जी तरीके से आईटीसी बनाकर मेटल स्क्रैप का गलत बिल जारी कराया।
धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़। (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : istock
नवी मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को 10.28 करोड़ की धोखाधड़ी में 15 फर्जी संस्थाओं के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये फर्जी कंपनियां इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दावा करने में शामिल थीं। पुलिस ने मामले में एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र इंटरप्राइजेज का मालिक है। पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नवी मुंबई के पुलिसकमिश्नर प्रभात कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि जालसाजों ने बिना किसी रसीद के 57 करोड़ से अधिक माल का सप्लाई कर दिया। फिर फर्जी तरीके से आईटीसी बनाकर मेटल स्क्रैप का गलत बिल जारी कराया।
इनका नेटवर्क मुंबई के अलावा औरंगाबाद और नासिक में भी फैला हुआ था। इस मामले में लिप्त फर्म जीसीटी में रजिस्टर्ड है। उसने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत 5.17 करोड़ और 5.11 करोड़ रुपये का आईटीसी पास करा लिया। फिर फर्जी आईटीसी के तहत जीएसटी में अपना नाम दर्ज कराया।
विस्तार
नवी मुंबई पुलिस ने बृहस्पतिवार को 10.28 करोड़ की धोखाधड़ी में 15 फर्जी संस्थाओं के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये फर्जी कंपनियां इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) दावा करने में शामिल थीं। पुलिस ने मामले में एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र इंटरप्राइजेज का मालिक है। पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नवी मुंबई के पुलिसकमिश्नर प्रभात कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि जालसाजों ने बिना किसी रसीद के 57 करोड़ से अधिक माल का सप्लाई कर दिया। फिर फर्जी तरीके से आईटीसी बनाकर मेटल स्क्रैप का गलत बिल जारी कराया।
इनका नेटवर्क मुंबई के अलावा औरंगाबाद और नासिक में भी फैला हुआ था। इस मामले में लिप्त फर्म जीसीटी में रजिस्टर्ड है। उसने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत 5.17 करोड़ और 5.11 करोड़ रुपये का आईटीसी पास करा लिया। फिर फर्जी आईटीसी के तहत जीएसटी में अपना नाम दर्ज कराया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
10 crore fraud, fake companies, fake companies in india, fraud, India News in Hindi, input tax credit, Latest India News Updates, maharashtra news, mumbai news, navi mumbai police commissioner, racket of 15 fake companies, Racket of fake companies