न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 30 Dec 2021 10:18 AM IST
सार
बुधवार की शाम मुंबई के दहिसर में लुटेरों ने लूट और हत्या को अंजाम दिया। दो नकाबपोश बदमाश फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए बैंक के अंदर घुसे और एक कर्मचारी की हत्या कर महिला कैशियर से नकदी लेकर फरार हो गए।
बैंक में डाकैती
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
Mumbai | One SBI contract employee died after being shot by 2 unknown persons at bank’s Dahisar branch. One of them opened fire at the employee. They collected about Rs 2.5 lakhs from cashier, & fled; 8 teams placed for search: Pravind Padwal, Additional CP, North Region (29.12) pic.twitter.com/83jBYJjNPB
— ANI (@ANI) December 29, 2021
एसबीआई के दहिसर ब्रांच में बुधवार की शाम नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए बैंक में घुस गए। वहां मौजूद कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, कुछ कर्मचारी हालात को समझ ही नहीं पाए। नकाबपोश बदमाश सीधे कैश काउंटर पर पहुंच गए और हवा में फायरिंग करते हुए कैश देने की मांग की। सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कर्मचारी बैठी हुई हैं। बदमाश हाथ में बंदूक लहराते हुए कैश देने को कहता है, महिला कर्मचारी थोड़ी देर के लिए सहम जाती हैं। इस दौरान एक बदमाश एक आउटसोर्स कर्मचारी पर फायरिंग कर देता है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। यह देख महिला कर्मचारी डर जाती है और बदमाश वहां से कैश लेकर फरार हो जाते हैं।