बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर अपने विवादित बयानों और टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों जावेद अख्तर को लेकर दिए गए अपने बयानों के बाद से ही अभिनेत्री मानहानि केस में फंसी हुई हैं। अब इस मामले में कंगना ने मुंबई की बोरीवली सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कंगना ने सेशन कोर्ट में मानहानि केस को ट्रांसफर करने वाली याचिका के फैसले को चुनौती दी है। कंगना रणौत के खिलाफ यह मानहानि केस इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने दर्ज कराया है।
दरअसल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत से मामले को ट्रांसफर करने की कंगना की याचिका को अक्टूबर में खारिज कर दिया था। इसी सिलसिले में अब कंगना ने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए बोरीवली सेशन कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी है। सेशन कोर्ट में दायर किए गए अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि सीएमएम यह समझने में असफल रहे हैं कि मजिस्ट्रेट ने आवेदक को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल किया है।
इससे पहले जावेद अख्तर की शिकायत के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना के खिलाफ एक जमानती वारंट जारी किया था। हालांकि, इसके खिलाफ कंगना ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जमानत और मुचलके के बाद उनका वारंट रद्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दिए गए अपने बयान में कंगना ने जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग का हिस्सा बताया था। इस दौरान कंगना ने यह भी आरोप लगाया था कि अख्तर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।
कंगना के इसी बयान के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने 2 नवंबर को अपने वकील निरंजन मुंदर्गी के जरिए एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ इंडियन पैनल कोड के सेक्शन 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत आरोप लगाए थे।
कंगना के खिलाफ दायर अपनी याचिका ने अख्तर कहा था कि कंगना के इस बयान के बाद उन्हें कई धमकी भरे फोन कॉल्स और मैसेज भी आए। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया। अभिनत्री की इस टिप्पणी की वजह से उनकी छवि खराब हुई है।
