न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 04 Feb 2022 08:48 AM IST
सार
टीएमसी सांसद ने एक ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में यह बताने वाले लोकसभा अध्यक्ष कौन होते हैं? वह सिर्फ नियमों को सही कराने के लिए हैं।
लोकसभा में उग्र भाषण के दौरान बीच में रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर की खिंचाई की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, मुझे रोकने और यह बताने वाले अध्यक्ष कौन हैं? कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में। यह आपका काम नहीं है। आप केवल मुझे नियमों पर सही करा सकते हैं। आप लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नहीं हैं। महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण को छोटा कर दिया गया था।
विपक्ष को एक साथ आने की जरूरत
इस दौरान मोइत्रा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्षी सांसदों पर हावी न हो, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि हमें साथ आना होगा। कुल 200 सीटें हैं। भाजपा पूरी ताकत लगाकर 50 सीटें पा लेती है, तब भी विपक्ष अगर साथ आ जाए तो जनप्रतिनिधि सुधर जाएंगे।
भाजपा पर कसे थे जबरदस्त तंज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भाजपा पर जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और गोमूत्र के शॉट पीकर आएं। मोइत्रा यहीं नहीं रुकीं। कहा, भाजपा सांसद सदन संचालन के मनगढ़ंत नियम याद कर लें।
पहले भी गोमूत्र को लेकर कर चुकी हैं तंज
यह पहली बार नहीं है जब महुआ ने गोमूत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इससे पहले 25 मई 2021 को टीएमसी सांसद ने ट्विटर इंडिया के गुरुग्राम कार्यालय में दिल्ली पुलिस की छापेमारी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ““हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है! गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस जारी किया और भाजपा के फर्जी दस्तावेज को मैनीपुलेटेड मीडिया बताने के सही तरीके के लिए उनके कार्यालयों में छापेमारी की।”
विस्तार
लोकसभा में उग्र भाषण के दौरान बीच में रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर की खिंचाई की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, मुझे रोकने और यह बताने वाले अध्यक्ष कौन हैं? कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में। यह आपका काम नहीं है। आप केवल मुझे नियमों पर सही करा सकते हैं। आप लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नहीं हैं। महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण को छोटा कर दिया गया था।
विपक्ष को एक साथ आने की जरूरत
इस दौरान मोइत्रा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्षी सांसदों पर हावी न हो, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि हमें साथ आना होगा। कुल 200 सीटें हैं। भाजपा पूरी ताकत लगाकर 50 सीटें पा लेती है, तब भी विपक्ष अगर साथ आ जाए तो जनप्रतिनिधि सुधर जाएंगे।
भाजपा पर कसे थे जबरदस्त तंज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भाजपा पर जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और गोमूत्र के शॉट पीकर आएं। मोइत्रा यहीं नहीं रुकीं। कहा, भाजपा सांसद सदन संचालन के मनगढ़ंत नियम याद कर लें।
पहले भी गोमूत्र को लेकर कर चुकी हैं तंज
यह पहली बार नहीं है जब महुआ ने गोमूत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। इससे पहले 25 मई 2021 को टीएमसी सांसद ने ट्विटर इंडिया के गुरुग्राम कार्यालय में दिल्ली पुलिस की छापेमारी की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ““हमारे सुसु पॉटी रिपब्लिक में आपका स्वागत है! गौमूत्र पियो, गोबर छिड़को और शौचालय में कानून के शासन को फ्लश करो। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस जारी किया और भाजपा के फर्जी दस्तावेज को मैनीपुलेटेड मीडिया बताने के सही तरीके के लिए उनके कार्यालयों में छापेमारी की।”
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bjp, India News in Hindi, Latest India News Updates, Lok Sabha, lok sabha speaker, Mahua moitra, mahua moitra fiery speech in lok sabha, mahua moitra lok sabha speech, om birla, parliament, tmc mp mahua moitra