न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 27 Sep 2021 10:19 AM IST
सार
हादसा सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हुआ। हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां के लोनावाला रेलवे स्टेशन पर जैसे ही यात्रियों से भरी इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन पहुंची, उसके पिछले दो डब्बों की ट्रॉली पटरी से उतर गईं। देखते ही देखते स्टेशन पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे की रिलीफ वैन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है।
सुबह आठ बजे के करीब हुआ हादसा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह हादसा सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने पर कई ट्रेनों का संचालन रुक गया। रेलवे के अधिकारी लाइन की मरम्मत करके फिर से संचालन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किन कारणों की वजह से हुआ।
