न्यूज डेस्क, अमर अजाला, नागपुर
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 08 Dec 2021 12:46 AM IST
सार
कपिल नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता किसान हैं, उसने अपने खेतों में छिड़काव के लिए कीटनाशक के 6 डब्बे खरीद के लाए थे।
कपिल नगर में डे़ढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
कपिल नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता किसान हैं, उसने अपने खेतों में छिड़काव के लिए कीटनाशक के 6 डब्बे खरीद के लाए थे। एक बिल्ली ने इनमें से एक डिब्बे को नीचे फर्श पर गिरा दिया था। किसान के बच्चे रियांश ने गलती से फर्श पर पड़े उस कीटनाशक को खा लिया। बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल में भेजा गया, यहां से उसे एक सरकारी अस्पताल में से जाया गया। लेकन मंगलवार को दोपहर में बच्चे की मौत हो गई।