पिछले छह महीने से चीन से भारत आने वाले कच्चे माल की दिक्कत हो रही है। यह आप भी जानते हैं कि भारत भले ही धीरे-धीरे मैन्यूफैक्चरिंग हब बन रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने में अभी काफी वक्त लगेगा। भारत में आज तमाम कंपनियों के स्मार्टफोन, टीवी, स्पीकर और अन्य गैजेट असेंंबल हो रहे हैं, लेकिन पार्ट्स चीन से ही आ रहे हैं, लेकिन सप्लाई चेन में होने वाली दिक्कतों के कारण अब सितंबर की शुरुआत से प्रोडक्ट महंगे होने लगे हैं। पिछले पांच दिन में भारतीय बाजार में करीब 12 स्मार्टफोन 1,500 रुपये तक महंगे हुए हैं जिनमें सैमसंग से लेकर रियलमी और शाओमी के स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए इन महंगे हुए स्मार्टफोन की लिस्ट देखते हैं…
Realme 8 की कीमत
Realme 8 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 15,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 14,499 रुपये थी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये की जगह 16,999 रुपये हो गई है और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को अब 17,999 रुपये में खरीदना होगा जो कि पहले 16,499 रुपये में बिक रहा था।
Realme 8 5G की कीमत
Realme 8 5G की शुरुआती कीमत पहले 13,999 रुपये थी जो कि अब 15,499 रुपये हो गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 16,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 14,999 रुपये थी।
Realme C11 (2021) के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत पहले 6,999 रुपये थी जो कि अब 7,299 रुपये हो गई है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 8,799 रुपये हो गई है जो कि पहले 8,499 रुपये थी।
Realme C21 की कीमत
Realme C21 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 8,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 8,499 रुपये थी। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 9,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 9,499 रुपये थी।
