वर्ल्ड डेस्क, अमर अजाला, पुत्राजाया
Published by: सुभाष कुमार
Updated Thu, 09 Dec 2021 03:43 AM IST
सार
उच्च न्यायालय ने 1 एमडीबी की पूर्व ईकाई एसआरसी इंटरनेशनल से 90.9 लाख डॉलर अवैध रूप से लेने के लिए जुलाई 2020 में नजीब को सत्ता के दुरुपयोग, आपराधिक विश्वास भंग और धन शोधन का दोषी ठहराया था।
मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
उच्च न्यायालय ने 1 एमडीबी की पूर्व ईकाई एसआरसी इंटरनेशनल से 90.9 लाख डॉलर अवैध रूप से लेने के लिए जुलाई 2020 में नजीब को सत्ता के दुरुपयोग, आपराधिक विश्वास भंग और धन शोधन का दोषी ठहराया था। यह फैसला नजीब के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के कई मामलों में से पहला था जो 1 एमडीबी घोटाले से जुड़ा है। इसके चलते अमेरिका तथा कई अन्य देशों में जांच शुरू की गई। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नजीब के साथियों ने 1 एमडीबी से 4.5 अरब डॉलर से अधिक धनराशि चुराई और धन शोधन किया।