videsh

मलेशिया : भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की सजा बरकरार

वर्ल्ड डेस्क, अमर अजाला, पुत्राजाया
Published by: सुभाष कुमार
Updated Thu, 09 Dec 2021 03:43 AM IST

सार

उच्च न्यायालय ने 1 एमडीबी की पूर्व ईकाई एसआरसी इंटरनेशनल से 90.9 लाख डॉलर अवैध रूप से लेने के लिए जुलाई 2020 में नजीब को सत्ता के दुरुपयोग, आपराधिक विश्वास भंग और धन शोधन का दोषी ठहराया था।

मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

मलयेशिया की अपीलीय अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक को 1 एमडीबी राजकोष से लाखों डॉलर के गबन के जुर्म में सुनाई गई 12 साल की जेल की सजा बुधवार को बरकरार रखी है। इस मामले के चलते 2018 में नजीब रज्जाक की सरकार गिर चुकी है। 

उच्च न्यायालय ने 1 एमडीबी की पूर्व ईकाई एसआरसी इंटरनेशनल से 90.9 लाख डॉलर अवैध रूप से लेने के लिए जुलाई 2020 में नजीब को सत्ता के दुरुपयोग, आपराधिक विश्वास भंग और धन शोधन का दोषी ठहराया था। यह फैसला नजीब के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के कई मामलों में से पहला था जो 1 एमडीबी घोटाले से जुड़ा है। इसके चलते अमेरिका तथा कई अन्य देशों में जांच शुरू की गई। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नजीब के साथियों ने 1 एमडीबी से 4.5 अरब डॉलर से अधिक धनराशि चुराई और धन शोधन किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: