एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 31 Dec 2021 01:30 AM IST
सार
समझौता पूरा होने के बाद अगले पांच साल में उत्पादों का द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर और सेवाओं का 15 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा, इसी तरह का एक समझौता यूएई के साथ भी मार्च, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत जल्द समाप्त हो सकती है। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता 2022 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
इस समझौतेमें उत्पादों, सेवाओं, निवेश, मूल देश के नियम, सीमा शुल्क सुविधा, कानूनी और संस्थागत मामलों पर स्पष्ट रणनीति बनाई जाएगी।
समझौता पूरा होने के बाद अगले पांच साल में उत्पादों का द्विपक्षीय कारोबार 100 अरब डॉलर और सेवाओं का 15 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा, इसी तरह का एक समझौता यूएई के साथ भी मार्च, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। निर्यात के मोर्चे पर भी 400 अरब डॉलर का लक्ष्य नवंबर तक 65.89 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि वित्तवर्ष समाप्त होने में अभी चार महीने बाकी हैं।