वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 29 Jan 2022 10:23 AM IST
सार
गोरया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। मामले में 31 साल के सुपर मार्केट कर्मचारी मुहम्मद गोहिर खान को दोषी ठहराया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media
नीदरलैंड्स में निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के राजनीतिक ब्लॉगर अहमद वकास गोरया की हत्या की साजिश के मामले में ब्रिटिश कोर्ट ने लंदन के एक सुपर मार्केट कर्मचारी को दोषी ठहराया है। फैसले पर प्रतिक्रिया में गोरया ने आरोप लगाया है कि साजिश में पाकिस्तान शामिल है। इसके असल दोषियों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
गोरया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। मामले में 31 साल के सुपर मार्केट कर्मचारी मुहम्मद गोहिर खान को दोषी ठहराया गया है। गोरया ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे बिचौलियों ने हत्या की साजिश रचकर खान को यह जिम्मा सौंपा था।
खान को मार्च के दूसरे सप्ताह में सजा दिए जाने की उम्मीद है। खान पर पिछले साल जून में गोराया की हत्या का साजिश रचने का आरोप है। पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और ब्लागर गोरया ने पाकिस्तान में पांच ब्लागरों के अपहरण के बाद देश को छोड़ने का फैसला ले लिया था। वह फिलहाल नीदरलैंड्स में रह रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार खान से एक पाकिस्तानी बिचौलिए मुजामिल से 2021 में संपर्क किया और इस काम के लिए पैसों का लेन-देन हुआ।
दक्षिण पश्चिम लंदन की किंग्सटन कोर्ट ने खान को दोषी ठहराया है। उस पर पिछले साल जून में आरोप लगा था कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर नीदरलैंड्स में गोरया की हत्या की साजिश रची। उसे नीदरलैंड्स से ट्रेन से ब्रिटेन लौटते वक्त गिरफ्तार किया गया था।
गोरया करीब एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान के बाहर रह रहे हैं। वह सुनवाई में हाजिर नहीं हुए थे। उनका कहना है कि वह खान को दोषी ठहराए जाने से खुश हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मामले के असली दोषी पाकिस्तान में बैठे हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। इस पर ब्रिटेन के कानूनी अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच जारी रखी जाएगी, जो भी दोषी होगा, उसे दंडित किया जाएगा।
विस्तार
नीदरलैंड्स में निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के राजनीतिक ब्लॉगर अहमद वकास गोरया की हत्या की साजिश के मामले में ब्रिटिश कोर्ट ने लंदन के एक सुपर मार्केट कर्मचारी को दोषी ठहराया है। फैसले पर प्रतिक्रिया में गोरया ने आरोप लगाया है कि साजिश में पाकिस्तान शामिल है। इसके असल दोषियों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
गोरया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। मामले में 31 साल के सुपर मार्केट कर्मचारी मुहम्मद गोहिर खान को दोषी ठहराया गया है। गोरया ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे बिचौलियों ने हत्या की साजिश रचकर खान को यह जिम्मा सौंपा था।
खान को मार्च के दूसरे सप्ताह में सजा दिए जाने की उम्मीद है। खान पर पिछले साल जून में गोराया की हत्या का साजिश रचने का आरोप है। पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और ब्लागर गोरया ने पाकिस्तान में पांच ब्लागरों के अपहरण के बाद देश को छोड़ने का फैसला ले लिया था। वह फिलहाल नीदरलैंड्स में रह रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार खान से एक पाकिस्तानी बिचौलिए मुजामिल से 2021 में संपर्क किया और इस काम के लिए पैसों का लेन-देन हुआ।
दक्षिण पश्चिम लंदन की किंग्सटन कोर्ट ने खान को दोषी ठहराया है। उस पर पिछले साल जून में आरोप लगा था कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर नीदरलैंड्स में गोरया की हत्या की साजिश रची। उसे नीदरलैंड्स से ट्रेन से ब्रिटेन लौटते वक्त गिरफ्तार किया गया था।
गोरया करीब एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान के बाहर रह रहे हैं। वह सुनवाई में हाजिर नहीं हुए थे। उनका कहना है कि वह खान को दोषी ठहराए जाने से खुश हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मामले के असली दोषी पाकिस्तान में बैठे हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। इस पर ब्रिटेन के कानूनी अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच जारी रखी जाएगी, जो भी दोषी होगा, उसे दंडित किया जाएगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Blogger ahmad waqass goraya, blogger goraya claims pakistan behind attempted co, london supermarket employee convicted, pakistan involved in conspiracy to murder, plotting to kill ahmad waqass goraya, supermarket worker muhammed gohir khan guilty, uk news today, World Hindi News, World News in Hindi