एजेंसी, मॉस्को।
Published by: योगेश साहू
Updated Fri, 01 Apr 2022 02:24 AM IST
सार
यूक्रेनी सैनिकों ने रणनीतिक रूप से अहम पूर्वोत्तर के शहर ट्रोस्टयनेट्स पर फिर से कब्जा कर लिया है। रूसी सैनिक वहां से भाग रहे हैं और अपनी वर्दी तक छोड़ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन के जनरल इस भारी नुकसान को छिपाने में लगे हुए हैं। ब्रिटिश जासूसों ने कई ऐसे फोन कॉल और मैसेज ट्रैक किए हैं जिसमें विद्रोह का भी जिक्र किया जा रहा है।
यूक्रेन में जारी जंग के बीच ब्रिटेन के खुफिया प्रमुख सर जर्मी फ्लेमिंग ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, रूसी सेना में भगदड़ मची हुई है और सैनिक हथियार छोड़कर भाग रहे हैं। वे सैन्य कमांडरों का आदेश तक नहीं मान रहे। उन्होंने कहा, युद्ध में बड़े पैमाने पर रूसी सैनिक मारे गए हैं और इसी कारण पुतिन की सेना में अफरातफरी का माहौल है। रूसी सैनिकों ने हड़बड़ी में अपने ही विमान तक को मार गिराया है।
ब्रिटिश खुफिया प्रमुख ने ऑस्ट्रेलिया में दिए भाषण में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर फतह करने को लेकर भारी गलती की। इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें रूसी सैनिकों की ओर से शिकायत की जा रही थी कि उनकी पुरानी राइफलें काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रूस के कमांड और कंट्रोल अफरातफरी में अपने ही विमान को मार गिरा रहे हैं। सर जर्मी ने कहा कि यूक्रेन की सेना की ओर से रूसी सैनिकों को जोरदार प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, यूक्रेनी सैनिकों ने रणनीतिक रूप से अहम पूर्वोत्तर के शहर ट्रोस्टयनेट्स पर फिर से कब्जा कर लिया है। रूसी सैनिक वहां से भाग रहे हैं और अपनी वर्दी तक छोड़ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन के जनरल इस भारी नुकसान को छिपाने में लगे हुए हैं। ब्रिटिश जासूसों ने कई ऐसे फोन कॉल और मैसेज ट्रैक किए हैं जिसमें विद्रोह का भी जिक्र किया जा रहा है।
पेट्रोलियम रिजर्व से प्रतिदिन 10 लाख बैरल तेल छोड़ने को कह सकते हैं बाइडन
राष्ट्रपति जो बाइडन बढ़ती ऊर्जा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए देश के रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व से प्रति दिन 10 लाख बैरल तक तेल छोड़ने का आदेश देने की तैयारी कर रहे हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने यह जानकारी दी है। ये कीमतें अमेरिका और उसके सहयोगियों के यूक्रेन पर हमले के लिए रूस पर कठोर प्रतिबंध लगाने के बाद बढ़ी हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि बाइडन गैस की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए अपने प्रशासन की योजनाओं पर एक बयान देंगे। जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जा सकती है।
विस्तार
यूक्रेन में जारी जंग के बीच ब्रिटेन के खुफिया प्रमुख सर जर्मी फ्लेमिंग ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, रूसी सेना में भगदड़ मची हुई है और सैनिक हथियार छोड़कर भाग रहे हैं। वे सैन्य कमांडरों का आदेश तक नहीं मान रहे। उन्होंने कहा, युद्ध में बड़े पैमाने पर रूसी सैनिक मारे गए हैं और इसी कारण पुतिन की सेना में अफरातफरी का माहौल है। रूसी सैनिकों ने हड़बड़ी में अपने ही विमान तक को मार गिराया है।
ब्रिटिश खुफिया प्रमुख ने ऑस्ट्रेलिया में दिए भाषण में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर फतह करने को लेकर भारी गलती की। इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें रूसी सैनिकों की ओर से शिकायत की जा रही थी कि उनकी पुरानी राइफलें काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रूस के कमांड और कंट्रोल अफरातफरी में अपने ही विमान को मार गिरा रहे हैं। सर जर्मी ने कहा कि यूक्रेन की सेना की ओर से रूसी सैनिकों को जोरदार प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, यूक्रेनी सैनिकों ने रणनीतिक रूप से अहम पूर्वोत्तर के शहर ट्रोस्टयनेट्स पर फिर से कब्जा कर लिया है। रूसी सैनिक वहां से भाग रहे हैं और अपनी वर्दी तक छोड़ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन के जनरल इस भारी नुकसान को छिपाने में लगे हुए हैं। ब्रिटिश जासूसों ने कई ऐसे फोन कॉल और मैसेज ट्रैक किए हैं जिसमें विद्रोह का भी जिक्र किया जा रहा है।
पेट्रोलियम रिजर्व से प्रतिदिन 10 लाख बैरल तेल छोड़ने को कह सकते हैं बाइडन
राष्ट्रपति जो बाइडन बढ़ती ऊर्जा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए देश के रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व से प्रति दिन 10 लाख बैरल तक तेल छोड़ने का आदेश देने की तैयारी कर रहे हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने यह जानकारी दी है। ये कीमतें अमेरिका और उसके सहयोगियों के यूक्रेन पर हमले के लिए रूस पर कठोर प्रतिबंध लगाने के बाद बढ़ी हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि बाइडन गैस की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए अपने प्रशासन की योजनाओं पर एक बयान देंगे। जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जा सकती है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Airstrike in ukraine, airstrikes in ukraine, america, biden statement on nuclear war, big claim, breakaway regions, british intelligence chief, British intelligence chief sir jeremy fleming, How effective are sanctions on russia, Is nuclear war going to start, kyiv, moscow, nuclear war can be started, Russia, russia news, russia ukraine conflict, russia ukraine crisis, russia ukraine nuclear war, russia ukraine war, russian armed forces, russian army, russian army shot down own plane, Russo ukraine conflict, russo ukraine war, shot down own plane, should not worry about nuclear war, sir jeremy fleming, situation of stampede in russian army, ukraine, ukraine breakaway regions, ukraine crisis, ukraine news, us president joe biden on nuclear war, Vladimir Putin, vladimir putin orders russian armed forces, Washington, World Hindi News, World News in Hindi, यूक्रेन, यूक्रेन संकट, व्लादिमीर पुतिन
-
यूक्रेन हमला: राष्ट्रपति पुतिन से डरे सलाहकारों ने छिपाया सेना का सच, समझौते में भुगतना पड़ेगा खामियाजा
-
न्यूयॉर्क : दुनिया की आधी महिलाओं को करना पड़ता है मर्जी के बगैर गर्भधारण, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा
-
अमेरिका: संसद में प्रदर्शित होगी श्रद्धा कार्तिक की अहम कलाकृति, सिख दिवस के लिए प्रस्ताव पेश, पढ़ें दुनिया की खास खबरें