एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Tue, 14 Sep 2021 12:38 AM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वो बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें ट्रेंड सेटर माना जाता है। बेबी बंप के साथ रैंप वॉक करना हो या फिर जीरो फिगर बनाना, हर मामले में उन्होंने कुछ ट्रेंड सेट किए हैं। वो बॉलीवुड की मीन गर्ल कही जाती हैं जो अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। करीना शादी के बाद भी फिल्मों में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हालांकि करीना का नाम अक्सर विवादों मे भी आ जाता है। अब ऐसे ही कुछ समय पहले हुए एक विवाद पर करीना ने चुप्पी तोड़ी है।
करीना ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल काफी समय पहले ऐसी खबरे सामने आई थी कि करीना ने एक फिल्म में सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी है। इसे लेकर विवाद काफी बढ़ गया था और करीना को बायकॉट तक करने की बात कह दी गई थी। कुछ लोगों का कहना था कि करीना इस रोल के लिए फिट नहीं बैठेंगी तो वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि इस किरदार को निभाने के लिए करीना इतने रुपये मांग रही हैं। अब इस मामले पर करीना ने अपनी सफाई दी है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है।