Business

जीएसटी परिषद: 17 सितंबर को होगी अगली बैठक, हो सकता है कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल लॉन्च

जीएसटी परिषद: 17 सितंबर को होगी अगली बैठक, हो सकता है कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल लॉन्च

एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 13 Sep 2021 02:29 AM IST

सार

सूत्रों का कहना है कि परिषद अगली बैठक में सिक्किम को महामारी के दौरान हुए घाटे की भरपाई के लिए 2023 तक हर साल 300 करोड़ की मदद पर भी मुहर लगा सकती है।

ख़बर सुनें

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में 17 सितंबर, 2021 को जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक तय हो गई है। कोरोना महामारी के बाद से फिजिकल तौर पर होने वाली यह पहली बैठक है। इससे पहले 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई थी। 

सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में होने वाली अगली बैठक में परिषद जीएसटी से जुड़ी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल लॉन्च कर सकती है। इसके बाद जीएसटी पंजीकरण, कर भुगतान, रिटर्न भरने, गणना और आईजीएसटी सेटलमेंट का काम एक ही पोर्टल के जरिये किया जा सकेगा।

इसके अलावा मौजूदा जीएसटी ग्राहकों को आधार सत्यापन की सुविधा भी दी जा सकती है। 12 जून को हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने कोविड-19 से जुड़े ज्यादातर चिकित्सा उपकरणों और दवाओं पर टैक्स छूट दी थी।

विस्तार

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में 17 सितंबर, 2021 को जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक तय हो गई है। कोरोना महामारी के बाद से फिजिकल तौर पर होने वाली यह पहली बैठक है। इससे पहले 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक हुई थी। 

सूत्रों का कहना है कि लखनऊ में होने वाली अगली बैठक में परिषद जीएसटी से जुड़ी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल लॉन्च कर सकती है। इसके बाद जीएसटी पंजीकरण, कर भुगतान, रिटर्न भरने, गणना और आईजीएसटी सेटलमेंट का काम एक ही पोर्टल के जरिये किया जा सकेगा।

इसके अलावा मौजूदा जीएसटी ग्राहकों को आधार सत्यापन की सुविधा भी दी जा सकती है। 12 जून को हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने कोविड-19 से जुड़े ज्यादातर चिकित्सा उपकरणों और दवाओं पर टैक्स छूट दी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

तालिबान का पैंतरा : 9/11 की बरसी पर अफगान राष्ट्रपति भवन पर फहराया अपना झंडा

13
videsh

घोषणा: शिकागो में स्थापित होगा वैदिक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय

13
Desh

रिपोर्ट: संसदीय समिति ने कहा- घरेलू निर्यातकों की मदद के लिए अमेरिका, ईयू के साथ मुक्त व्यापार समझौता करे सरकार

12
Entertainment

जन्मदिन : 27 साल के हुए पॉपुलर बैंड बीटीएस के लीडर किम नामजून, इस वजह से बदला था अपना स्टेज नेम

12
Desh

एक दिन बाद शिवेसना का यू टर्न: यूपी में 403 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी पार्टी, अब 100 सीटों पर ही उतरेंगे उम्मीदवार

To Top
%d bloggers like this: