एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 28 Sep 2021 12:37 AM IST
लता मंगेशकर 28 सितम्बर 2021 को अपना 91वां जन्मदिन मना रही हैं। लता मंगेशकर को हिन्दी सिनेमा की मलिका कहा जाता है। उनके गाने एक बार कोई सुन ले तो उनका दिल बार-बार उन्हीं गानों को सुनने का करता है। लता मंगेशकर ने हिन्दी सिनेमा को कई यादगार गाने दिए हैं और अब अपने जन्मदिन के खास मौके पर वो अपने प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आईं हैं। 22 साल पहले रिकॉर्ड किया गया लता मंगेशकर का गाना ‘सब ठीक तो है, लेकिन सब ठीक नहीं लगता’ उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो रहा है।
गुलजार साहब ने लिखे गाने के बोल
दरअसल ये गाना एक फिल्म में फिल्माया जाना था। लेकिन वो फिल्म कभी भी नहीं बनी। इस गाने को फिल्म से पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया था। गाने के बोल जहां गुलजार साहब ने लिखे थे तो वही इस गाने का संगीत निर्देशक और कम्पोजर विशाल भारद्वाज ने बनाया था। लता जी की आवाज में गाए गए इस गाने की सबसे बड़ी खासियत ये है कि गाने को ना आज के समय के हिसाब से रीमिक्स किया गया और न ही गाने में बदलाव हुआ।