इस क्लास में हुआ था पहली बार प्यार
लेकिन आपको बता दें कि मैथियास बोए तापसी पन्नू की जिंदगी का पहला प्यार नहीं हैं और इस बात का खुलासा खुद तापसी ने किया था। तापसी ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि जब वो 9वीं में थीं उस दौरान उन्हें पहली बार प्यार हुआ था। दरअसल तापसी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कपिल के साथ मस्ती करती हुईं और अपने पहले प्यार को याद करती हुई नजर आ रही हैं।
ये वायरल वीडियो उस समय का है जब तापसी अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं। जहां कपिल ने उनसे ये पूछा था कि आपके बारे में ऐसी अफवाह है कि आपको 9वीं क्लास में प्यार हुआ था और कुछ समय बाद आपका ब्रेकअप भी हो गया था।
कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब देते हुए तापसी ने अपने बचपन के प्यार के बारे में बताते हुए कहा कि जब वो 9वीं क्लास में थी तो उनका बॉयफ्रेंड 10वीं क्लास में था। तापसी ने कहा कुछ समय तक हमारा रिश्ता चला, लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे कहा कि वो मेरे से इसलिए ब्रेकअप कर रहा है, क्योंकि वो अपने बोर्ड की परीक्षा पर पूरा ध्यान लगाना चाहता था।
तापसी ने कहा कि जब मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे ऐसा कहा तो मैं बहुत रोई। तापसी की बात सुनकर कपिल ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो अभी अच्छे से परीक्षा देकर बैठकर देख रहा होगा आपको। तापसी ने कहा इसके अलावा भी बहुत कुछ लेकर भी बैठा हुआ है। तापसी का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो है।
तापसी पन्नू पिछले 1 साल से मैथियास बोए को डेट कर रहे हैं। मैथियास बोए डेनमार्क के नागरिक हैं, प्रोफेशन से वह बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। अपने खेल के लिए दुनियाभर में मशहूर बोए ने साल 2012 में ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2015 में यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। मैथियास बोए का जन्म 11 जुलाई 1980 को डेनमार्क के फ्रेडरिकसुंड में हुआ था।
