videsh

बेबसी: अफगानों को नहीं घुसने दे रहा पाकिस्तान, सीमा पर भूखे-प्यासे मर रहे लोग

एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 25 Sep 2021 12:31 AM IST

सार

इस्लामाबाद ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय चौराहे पर अफगानिस्तान से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। एक अन्य अफगान ने कहा, सीमा पर हालात बहुत मुश्किल हैं। पाकिस्तान अफगान राष्ट्रीय आईडी (तजकिरा) धारकों को भी नहीं घुसने दे रहा।

अफगानिस्तान-पाकिस्तान (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Shutterstock

ख़बर सुनें

पाक और तालिबान के बीच सीमा पर तनाव के कारण स्पिन बोल्डक इलाके में भूखे-प्यासे अफगानों को जान गंवानी पड़ रही है। दरअसल, इस्लामाबाद ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय चौराहे पर अफगानिस्तान से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इससे कंधार प्रांत के लोग पाक का रुख करते हैं। लेकिन सीमा बंद होने से पाक सीमा प्रवेश चौकी की तरफ जाने वाले लोग लगातार जान गंवा रहे हैं। इस माह की शुरुआत में ही ऐसे एक शख्स की मौत हुई तो बुधवार को भी दो अफगानों की जान चली गई।

वहीं, अफगान सीमा पर तैनात गश्तकर्मियों का कहना है कि डिहाइड्रेशन और उष्माघात (हीटस्ट्रोक) के कारण यहां कई लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से न्यूयार्क पोस्ट ने बुधवार दोपहर मजाल गेट के पास दो और अफगानों की मौत का दावा किया है। पोस्ट को एक महिला ने बताया, तीन महीने पहले, मैं पाकिस्तानी डॉक्टर को दिखाने गई थी, जिन्होंने मुझे ऑपरेशन के लिए दोबारा आने को कहा था। लेकिन अब मुझे सीमा में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही।

एक अन्य अफगान ने कहा, सीमा पर हालात बहुत मुश्किल हैं। पाकिस्तान अफगान राष्ट्रीय आईडी (तजकिरा) धारकों को भी नहीं घुसने दे रहा। इन इलाकों में गश्त करने वाले तालिबान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका एक तरह से सैन्य क्षेत्र बन गया है। सीमा क्षेत्र के प्रभारी मोहम्मद सादिक सबरी ने कहा, पाकिस्तान समस्याएं खड़ी कर रहा है। कंधार के लोगों के प्रवेश की अनुमति को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। इसके बदले में पाक के चमन और क्वेटा के लोग राष्ट्रीय आइडी से अफगानिस्तान में प्रवेश पा सकते हैं।

न्यूयार्क पोस्ट का कहना है, पाकिस्तान ने स्वास्थ्य क्षेत्र समेत कई सार्वजनिक सेवाएं भी रोक दी हैं। इस बीच, तालिबान पाकिस्तान से मानवीय आधार पर फौरन सीमा खोलने का आह्वान कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान का तर्क है कि उसने दो दशक में अब तक सबसे ज्यादा अफगान शरणार्थियों को शरण दी है। अब वह अपने राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर ज्यादा लोगों को जगह नहीं दे सकता है।

विस्तार

पाक और तालिबान के बीच सीमा पर तनाव के कारण स्पिन बोल्डक इलाके में भूखे-प्यासे अफगानों को जान गंवानी पड़ रही है। दरअसल, इस्लामाबाद ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय चौराहे पर अफगानिस्तान से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इससे कंधार प्रांत के लोग पाक का रुख करते हैं। लेकिन सीमा बंद होने से पाक सीमा प्रवेश चौकी की तरफ जाने वाले लोग लगातार जान गंवा रहे हैं। इस माह की शुरुआत में ही ऐसे एक शख्स की मौत हुई तो बुधवार को भी दो अफगानों की जान चली गई।

वहीं, अफगान सीमा पर तैनात गश्तकर्मियों का कहना है कि डिहाइड्रेशन और उष्माघात (हीटस्ट्रोक) के कारण यहां कई लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से न्यूयार्क पोस्ट ने बुधवार दोपहर मजाल गेट के पास दो और अफगानों की मौत का दावा किया है। पोस्ट को एक महिला ने बताया, तीन महीने पहले, मैं पाकिस्तानी डॉक्टर को दिखाने गई थी, जिन्होंने मुझे ऑपरेशन के लिए दोबारा आने को कहा था। लेकिन अब मुझे सीमा में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही।

एक अन्य अफगान ने कहा, सीमा पर हालात बहुत मुश्किल हैं। पाकिस्तान अफगान राष्ट्रीय आईडी (तजकिरा) धारकों को भी नहीं घुसने दे रहा। इन इलाकों में गश्त करने वाले तालिबान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका एक तरह से सैन्य क्षेत्र बन गया है। सीमा क्षेत्र के प्रभारी मोहम्मद सादिक सबरी ने कहा, पाकिस्तान समस्याएं खड़ी कर रहा है। कंधार के लोगों के प्रवेश की अनुमति को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। इसके बदले में पाक के चमन और क्वेटा के लोग राष्ट्रीय आइडी से अफगानिस्तान में प्रवेश पा सकते हैं।

न्यूयार्क पोस्ट का कहना है, पाकिस्तान ने स्वास्थ्य क्षेत्र समेत कई सार्वजनिक सेवाएं भी रोक दी हैं। इस बीच, तालिबान पाकिस्तान से मानवीय आधार पर फौरन सीमा खोलने का आह्वान कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान का तर्क है कि उसने दो दशक में अब तक सबसे ज्यादा अफगान शरणार्थियों को शरण दी है। अब वह अपने राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर ज्यादा लोगों को जगह नहीं दे सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
Desh

ओवैसी के बंगले में तोड़-फोड़: लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, मांगी सुरक्षा, बोले- विशेषाधिकार कमेटी को सौंपी जाए जांच 

15
Desh

खंडन: डीआरडीओ प्रमुख ने कहा- अभी अग्नि-5 मिसाइल का कोई परीक्षण नहीं किया जा रहा है

15
Entertainment

सम्मान: जेम्स बॉन्ड डेनियल क्रेग यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त

14
Entertainment

बुर्का पहनकर गाना गाती थीं शमशाद बेगम,सालों तक लोग रहे चहेती गायिका की शक्ल से अनजान

14
videsh

पाकिस्तान: अहमदियाओं के उत्पीड़न से मानवाधिकार संगठन चिंतित

14
videsh

चिंताजनक: यमन में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर, हो रही वित्त पोषण की कमी

13
videsh

न्यूजीलैंड: कोरोना लॉकडाउन के बीच कार में ले जा रहे थे केएफसी से पैक किया भोजन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

13
Entertainment

शाहरुख खान: इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में किंग खान का नाम हुआ शामिल, पीएम मोदी ने किया था लॉन्च

पीएलआई योजना: टाटा समेत 19 कंपनियां सौर विनिर्माण में करेंगी निवेश, पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा चयन पीएलआई योजना: टाटा समेत 19 कंपनियां सौर विनिर्माण में करेंगी निवेश, पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा चयन
13
Business

पीएलआई योजना: टाटा समेत 19 कंपनियां सौर विनिर्माण में करेंगी निवेश, पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा चयन

13
Entertainment

जिस्मफरोशी का धंधा: सेक्स रैकेट में पकड़ी गई थीं ये अभिनेत्रियां, सामने आई इनकी सच्चाई तो फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई

To Top
%d bloggers like this: