स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 18 Oct 2021 09:04 AM IST
सार
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बडोसा ने बीएनपी परिबास ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया। वहीं, पुरुष एकल का खिताब ब्रिटेन के कैमरून नौरी जीतने मेें सफल रहे। फाइलन मैच में बडोसा ने विक्टोरिया अजारेंका को हराया जबकि पुरुष वर्ग में नौरी ने निकोलोज बासिलश्विली को मात दी।
दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन के पाउला बडोसा ने बीएनपी परिबास ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की 32वीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को मात दी। तीन घंटे छह मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में बडोसा ने अजारेंका पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके अलावा पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। उन्होंने खिताबी मैच में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 2-1 से हराया।
बडोसा ने वापसी करते हुए जीता खिताब
दो बार की विजेता रहीं विक्टोरिया अजारेंका ने फाइनल मुकाबले में बडोसा को जबरदस्त टक्कर दी। तीसरे और निर्णयाक सेट में वह एक समय 4-5 से पीछे थीं। लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने फाइनल मैच में जीत दर्ज की। पाउला बडोसा ने इस मुकाबले में अजारेंका को 7-6, 2-6, 7-6 से हराया। स्पेन की खिलाड़ी ने पहली बार बीएनपी परिबास ओपन (इंडियन वेल्स) का खिताब जीता है।
पुरुष एकल में नौरी बने चैंपियन
वहीं, पुरुष सिंगल्स के फाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी नौरी ने फाइलन में दुनिया के 36वें वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 3-6, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। नौरी ने फाइनल मुकाबला पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए जीता। पहले सेट में जिस तरह से निकोलोज ने प्रदर्शन किया उसे देखकर ऐसा लगा कि वह खिताब जीत लेंगे। लेकिन नौरी ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और अंतिम सेट में उन्होंने जबरदस्त स्ट्रोक लगाते हुए निकोलोज बासिलश्विली को टिकने नहीं दिया। ब्रिटेन के खिलाड़ी ने तीसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया।
विस्तार
दुनिया की 27वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन के पाउला बडोसा ने बीएनपी परिबास ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की 32वीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को मात दी। तीन घंटे छह मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में बडोसा ने अजारेंका पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके अलावा पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। उन्होंने खिताबी मैच में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 2-1 से हराया।
बडोसा ने वापसी करते हुए जीता खिताब
दो बार की विजेता रहीं विक्टोरिया अजारेंका ने फाइनल मुकाबले में बडोसा को जबरदस्त टक्कर दी। तीसरे और निर्णयाक सेट में वह एक समय 4-5 से पीछे थीं। लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने फाइनल मैच में जीत दर्ज की। पाउला बडोसा ने इस मुकाबले में अजारेंका को 7-6, 2-6, 7-6 से हराया। स्पेन की खिलाड़ी ने पहली बार बीएनपी परिबास ओपन (इंडियन वेल्स) का खिताब जीता है।
पुरुष एकल में नौरी बने चैंपियन
वहीं, पुरुष सिंगल्स के फाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नौरी विजेता रहे। विश्व के 26वें नंबर के खिलाड़ी नौरी ने फाइलन में दुनिया के 36वें वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के निकोलोज बासिलश्विली को 3-6, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। नौरी ने फाइनल मुकाबला पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए जीता। पहले सेट में जिस तरह से निकोलोज ने प्रदर्शन किया उसे देखकर ऐसा लगा कि वह खिताब जीत लेंगे। लेकिन नौरी ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे और अंतिम सेट में उन्होंने जबरदस्त स्ट्रोक लगाते हुए निकोलोज बासिलश्विली को टिकने नहीं दिया। ब्रिटेन के खिलाड़ी ने तीसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bnp paribas open, Bnppo 2021, cameron norrie, paula badosa, Sports News in Hindi, Tennis Hindi News, Tennis News in Hindi, victoria azarenka, कैमरून नौरी, पाउला बडोसा, बीएनपी परिबास ओपन, बीएनपी परिबास ओपन 2021