न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 14 Apr 2022 11:20 AM IST
सार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर अंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बाबा साहब अंबेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया।
डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनका स्मारक
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
देशभर में आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई जा रही है। उनकी जन्म स्थली मध्य प्रदेश के अंबेडकर नगर ‘महू’ समेत अनेक शहरों व कस्बों में उनकी स्मृति में कार्यक्रम रखे गए हैं। प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर अंबेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बाबा साहब अंबेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया। उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को आज दोहराने का दिन है।’
