न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 25 Nov 2021 09:45 PM IST
सार
विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में गुरुवार को दो धमाके होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पहला धमाका सुबह हुआ, इसमें चार बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल है। वहीं, दूसरा धमाका देश की राष्ट्रीय राजधानी काबुल में स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:15 बजे पुलिस जिला-2 के करता परवन इलाके में एक व्यस्त ट्रैफिक सर्कल में बम धमाका हुआ। धमाका एक नागरिक वाहन में हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अफगान मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती इंटीरियर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
तालिबान सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि विस्फोट की वजह से आसमान में घना धुआं छा गया। इससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए।
इससे पहले गुरुवार को उत्तरी तखर प्रांत की राजधानी तालुकान के बाहरी इलाके में कुछ विस्फोटकों के फटने से चार बच्चों की मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
विस्तार
अफगानिस्तान में गुरुवार को दो धमाके होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पहला धमाका सुबह हुआ, इसमें चार बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल है। वहीं, दूसरा धमाका देश की राष्ट्रीय राजधानी काबुल में स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:15 बजे पुलिस जिला-2 के करता परवन इलाके में एक व्यस्त ट्रैफिक सर्कल में बम धमाका हुआ। धमाका एक नागरिक वाहन में हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अफगान मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती इंटीरियर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
तालिबान सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि विस्फोट की वजह से आसमान में घना धुआं छा गया। इससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए।
इससे पहले गुरुवार को उत्तरी तखर प्रांत की राजधानी तालुकान के बाहरी इलाके में कुछ विस्फोटकों के फटने से चार बच्चों की मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...