न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 01 Mar 2022 11:38 AM IST
सार
राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन संकट को लेकर दो उच्चस्तरीय बैठक कर चुके हैं।
युद्धग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के भारत के प्रयासों के बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया, सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर कल दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि पूरी सरकारी मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित रहे।
‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन के तहत चल रही छात्रों की निकासी
इस बीच, केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है। ‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन के तहत एयर इंडिया द्वारा विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित ‘विशेष दूत’ यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।
अभी तक 8000 भारतीय नागरिकों की निकासी
इन सब के बीच यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं फ्लाइट आज रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची। इससे पहले सोमवार को, विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश द्वारा शुरुआती सलाह जारी किए जाने के बाद से भारत ने 8,000 से अधिक नागरिकों को निकाला है।
विस्तार
युद्धग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के भारत के प्रयासों के बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया, सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर कल दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि पूरी सरकारी मशीनरी यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित रहे।
‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन के तहत चल रही छात्रों की निकासी
इस बीच, केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन से फंसे छात्रों और नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है। ‘ऑपरेशन गंगा’ मिशन के तहत एयर इंडिया द्वारा विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित ‘विशेष दूत’ यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।
अभी तक 8000 भारतीय नागरिकों की निकासी
इन सब के बीच यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं फ्लाइट आज रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची। इससे पहले सोमवार को, विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश द्वारा शुरुआती सलाह जारी किए जाने के बाद से भारत ने 8,000 से अधिक नागरिकों को निकाला है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
India News in Hindi, Latest India News Updates, pm modi president kovind, Pm narendra modi, president ram nath kovind, russia news, russia ukraine latest news, russia ukraine news in hindi, russia ukraine war, ukraine news, ukraine news in hindi