एजेंसी, बैंकॉक।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 13 Nov 2021 02:22 AM IST
सार
अमेरिकी पत्रकार डैनी फेस्टर की तरह देश में कई पत्रकारों को इस साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में लिया गया है।
जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर को 11 साल जेल की सजा सुनाई है। फेनस्टर को आव्रजन कानून तोड़ने और सेना के खिलाफ असंतोष को प्रोत्साहित करने का दोषी पाया गया है।
इसी हफ्ते उन पर देशद्रोह और आतंकवाद के दो अतिरिक्त अभियोग भी लगाए गए हैं। इन नए मामलों में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। नए आरोपों पर फैसला नहीं आया है।
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल फ्रंटियर म्यांमार के प्रबंध संपादक फेनस्टर को मई में यंगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। उनके वकील थान जा आंग ने बताया कि डैनी फेनस्टर को झूठी व भड़काऊ जानकारी फैलाने के मामले में दोषी पाया गया है।
बताया गया कि उन्हें प्रत्येक आरोप पर अधिकतम अवधि की सजा सुनाई गई। फेस्टर की तरह देश में कई पत्रकारों को इस साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में लिया गया है।
फ्रंटियर के मुताबिक इससे पहले वे स्वतंत्र समाचार साइट म्यांमार नाउ में काम करते थे और ये आरोप उस दौरान के काम पर ही लगाए गए थे। डैनी ने जुलाई 2020 में म्यांमार नाउ से इस्तीफा दे दिया था और अगले ही माह उन्होंने फ्रंटियर में नौकरी ज्वाइन कर ली थी। फ्रंटियर ने कहा कि वे नौ माह से हमारे साथ काम क र रहे थे और उन्हें इस अभियोग में दोषी ठहराना निराधार है।
विस्तार
म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर को 11 साल जेल की सजा सुनाई है। फेनस्टर को आव्रजन कानून तोड़ने और सेना के खिलाफ असंतोष को प्रोत्साहित करने का दोषी पाया गया है।
इसी हफ्ते उन पर देशद्रोह और आतंकवाद के दो अतिरिक्त अभियोग भी लगाए गए हैं। इन नए मामलों में अधिकतम सजा आजीवन कारावास है। नए आरोपों पर फैसला नहीं आया है।
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल फ्रंटियर म्यांमार के प्रबंध संपादक फेनस्टर को मई में यंगून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था। उनके वकील थान जा आंग ने बताया कि डैनी फेनस्टर को झूठी व भड़काऊ जानकारी फैलाने के मामले में दोषी पाया गया है।
बताया गया कि उन्हें प्रत्येक आरोप पर अधिकतम अवधि की सजा सुनाई गई। फेस्टर की तरह देश में कई पत्रकारों को इस साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में लिया गया है।
फ्रंटियर के मुताबिक इससे पहले वे स्वतंत्र समाचार साइट म्यांमार नाउ में काम करते थे और ये आरोप उस दौरान के काम पर ही लगाए गए थे। डैनी ने जुलाई 2020 में म्यांमार नाउ से इस्तीफा दे दिया था और अगले ही माह उन्होंने फ्रंटियर में नौकरी ज्वाइन कर ली थी। फ्रंटियर ने कहा कि वे नौ माह से हमारे साथ काम क र रहे थे और उन्हें इस अभियोग में दोषी ठहराना निराधार है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Coronavirus Update Today 12 Nov : चंद मिनटों में सुनिए कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर
-
-
H-1B visa Holders: भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए खुशखबरी, अब हजारों भारतीय अमेरिकी महिलाओं को मिलेगा लाभ