स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रोम
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 26 Oct 2021 10:16 PM IST
सार
नपोली के खिलाफ मैच में ए एस रोमा के मैनेजर जोश मुर्हिनो मैदान के बाहर से अपने खिलाड़ियों को निर्देश देते नजर आए। उन्हें इस मैच में दो येलो कार्ड मिले थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
ख़बर सुनें
विस्तार
ए एस रोमा के मैनेजर जोश मुर्हिनो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुर्हिनो मैदान के बाहर से अपने खिलाड़ियों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। दो येलो कार्ड मिलने के बाद उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया था। इसके बाद उन्हें यह बात पता था कि टीम के खिलाड़ी न तो देख सकते हैं और न ही उनकी आवाज सुन सकते हैं। इसके बावजूद वो अपने खिलाड़ियों को निर्देश देते नजर आए। मजेदार बात यह है कि मुर्हिनो ने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जब आपके पास टिकट न हो लेकिन आप किसी भी हालत में मैच देखना चाहते हों।
रविवार को रोमा और नपोली के मैच में मुर्हिनों को दोनों हाफ में एक-एक येलो कार्ड मिला था। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया गया। मैदान से बाहर जाने के बाद भी मुर्हिनो बेरिकेड्स में चढ़कर अपनी टीम को निर्देश देते नजर आए। हालांकि स्टैंड में जाने के बाद रोमा के फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। हालांकि इस मैच में कोई गोल नहीं हुआ और मैच 0-0 पर ड्रॉ रहा।
