स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ब्राइटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 24 Oct 2021 05:46 AM IST
सार
ब्राइटन के लिए 81वें मिनट में एलिस्टर ने गोल किया लेकिन मेहराज ने इंजरी टाइम में सिटी के लिए चौथा गोल कर दिया।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : पिक्साबे
ख़बर सुनें
विस्तार
फिल फोडेन के दो गोलों की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने ब्राइटन को 4-1 से हराकर प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर जगह बना ली। विपक्षी हमलों से ब्राइटन दबाव में सही खेल नहीं दिखा सकी।
पहला गोल गुंडोगन ने 31वें मिनट में किया था। उसके बाद फोडेन (28वां और 31वां मिनट)ने तीन मिनट के अंदर दो गोल करके टीम को मध्यांतर तक 3-0 से आगे कर दिया था।
ब्राइटन के लिए 81वें मिनट में एलिस्टर ने गोल किया लेकिन मेहराज ने इंजरी टाइम (90+5) में सिटी के लिए चौथा गोल कर दिया।