स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 21 Feb 2022 11:21 PM IST
सार
लीड्स के खिलाफ रोनाल्डो 18 साल और 125 दिन के बाद प्रीमियर लीग मैच खेलने उतरे। इस प्रतियोगिता के इतिहास में किसी एक क्लब के खिलाफ यह सबसे लंबा अंतराल है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के अपने साथियों से चैंपियंस लीग में एटलेटिको मैड्रिड से होने वाले टीम के अगले मुकाबले पर फोकस करने को कहा है। टीम पांच साल से मेजर खिताब का इंतजार कर रही है। रविवार को टीम ने लीड्स को 4-2 से हरा दिया।
लीड्स के खिलाफ रोनाल्डो 18 साल और 125 दिन के बाद प्रीमियर लीग मैच खेलने उतरे। इस प्रतियोगिता के इतिहास में किसी एक क्लब के खिलाफ यह सबसे लंबा अंतराल है। इससे पहले उन्होंने 18 अक्तूबर 2003 को लीड्स के खिलाफ मैच खेला था।
यूनाइटेड चौथे स्थान पर
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मैच में हैरी मैक्वायर (34वां मिनट), ब्रूनो फर्नांडिज (45+5), फ्रेड (70) और एंथोनी इलांगा (88) ने गोल किए। यूनाइटेड ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन उसके बाद लीड्स ने रोडरिगो (53) और राफिना (54 वां मिनट) ने दो मिनट में दो गोल करके बराबरी कर ली।
इस नतीजे से यूनाइटेड प्रीमियर लीग में चौथे स्थान पर आ गई। वह पांचवें स्थान पर मौजूद वेस्ट हैम से चार अंक आगे हैं। हैरी मैक्वायर ने 34वें मिनट में कॉर्नर के जरिए गोल किया। प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाटेड 389 दिन के बाद कॉर्नर के जरिए गोल करने में सफल रही।
दर्शक के हमले से इलांगा को चोट
मैच में दर्शकों के बीच से किसी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के 19 वर्षीय खिलाड़ी एंथोन इलांगा को कोई चीज फेंक कर मारी। जो उनके सिर पर लगी। इससे सब खिलाड़ी स्तब्ध रह गए। फुटबॉल संघ (एफए) मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने मामले में नौ गिरफ्तारियां की है। मैच के दौरान 70 ऐसे दर्शक भी स्टेडियम में प्रवेश कर गए थे जिनके पास टिकट भी नहीं था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा- हमारे लिए यह प्रीमियर लीग में अहम जीत रही। हमारा फोकस चैंपियंस लीग पर है जिसके लिए हम मैड्रिड जा रहे हैं। ट्रैक पर वापसी, हम एक साथ है। रोनाल्डो ने 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेलते हुए ही पहली बार चैंपियंस लीग जीती थी।