स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोच्चि
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 15 Dec 2021 07:18 AM IST
प्राइम वालीबॉल लीग की नीलामी
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
स्टार वालीबॉल खिलाड़ियों अशवल राय, कार्तिक ए और जिरोम विनीत को प्राइम वालीबॉल लीग की नीलामी में क्रमश: कोलकाता थंडरबोल्ट्स, कोच्चि ब्ल्यू स्पाइकर्स और कालीकट हीरोज ने सर्वाधिक 15 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा।
कालीकट ने विनीत के अलावा फ्रांस के आरोन , अमेरिका के डेविड और भारत के अजितलाल (8.50 लाख), कोच्चि ने कार्तिक के अलावा अमेरिका के कोल्टन और कोडी व भारत के दीपेश (10.75 लाख) को खरीदा। अहमदाबाद ने अमेरिका के रेयान, अर्जेंटीना के रोड्रिगो, भारत के मुथुसामी (10 लाख) और हरदीप (4.4 लाख) को खरीदा।