वीडियो डेस्क/अमर उजाला.कॉम Published by: कुलभूषण राजदेव Updated Sun, 27 Mar 2022 10:33 PM IST
रूस यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है। जंग के 32वें दिन लवीव और मारियूपोल पर रूसी रॉकेटों से जबरदस्त हमला बोला है। वहीं पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए बातचीत तेज करने की अपील की है। उन्होंने आज सेंट पीटर स्क्वायर में लोगों से कहा कि यह ‘क्रूर और मूर्खतापूर्ण युद्ध” एक महीने बाद भी जारी है, जो सभी के लिए हार है। उन रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कि यूक्रेन में सभी बच्चों में से लगभग आधे बच्चे संघर्ष से विस्थापित हो गए हैं, पोप फ्रांसिस ने कहा कि युद्ध न केवल वर्तमान बल्कि समाज के भविष्य को भी तबाह कर देता है। हालांकि, उन्होंने हमलावर के रूप में रूस का नाम नहीं लिया