न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 07 Feb 2022 12:36 AM IST
सार
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि मैं और मेरे जैसे कई लोग गर्व के साथ यह कह सकते हैं कि हमारे लता दीदी से करीबी संबंध थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दिल है। यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। एक बार फिर यूपी को नया रास्ता दिखा रहा है। बृजभूमि का कण-कण श्रीकृष्ण और राधारानी मय है। मथुरा, आगरा के क्रांतिकारियों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया कि जनता का आशीर्वाद उसे ही मिलेगा जो सच्चे अर्थ में सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा। यूपी के लोगों का विकास करेगा। इसलिए यूपी की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा एक ही है, यूपी का विकास।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिखा दिया है कि अगर यूपी का विकास कोई कर सकता है तो वो भाजपा है, भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार है। पिछले कई महीनों से यूपी के लोग ठान कर बैठे हैं कि कमल का बटन दबाना है और भाजपा को ही जिताना है।
बॉम्बे हाईकोर्ट सात फरवरी को नहीं करेगा काम
बॉम्बे हाईकोर्ट लता मंगेशकर के निधन पर सात फरवरी को अपनी सभी बेंचों पर अपनी सभी न्यायिक कार्यवाही को रोक दिया है। पत्र जारी कर लिखा है महाराष्ट्र, दक्षिण और उत्तरी गोवा, दादरा, नगर हवेली और दीव, दमन और सिलवासा में अधीनस्थ न्यायालय सोमवार को बंद रहेंगे।