न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 05 Mar 2022 03:02 PM IST
सार
शरद पवार ने कहा कि, मेट्रो का काम अभी अधूरा है लेकिन पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे। इसके बजाय पीएम को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए।
पीएम मोदी के पुणे दौरे से एक दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि, मेट्रो का काम अभी अधूरा है लेकिन पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे। पवार ने कहा कि पीएम को इसके बजाय, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। दरअसल, पीएम मोदी रविवार को पुणे में मेट्रो सेवा का उद्घाटन करने वाले हैं।
शरद पवार शनिवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कई छात्र पीड़ित हैं। मैंने वहां फंसे एक भारतीय छात्र से बात की थी। उसने मुझे बताया कि भारतीय दूतावास ने उन्हें यूक्रेन की सीमा पार करने के लिए कहा था, लेकिन जहां पर छात्र रह रहे हैं वहां से यूक्रेन की सीमा बहुत दूर है। हाल ही में पवार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी और उनसे यूक्रेन-पोलैंड सीमा पर फंसे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने का अनुरोध किया था। शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी को इस विषय में गंभीरता से विचार करना चाहिए।
मेट्रो का काम बहुत अधूरा
राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि, करीब एक महीने पहले मैंने मेट्रो रूट का दौरा किया था। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। जिस रूट का वह उद्घाटन करेंगे, उसका काम पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, मुझे उनके पुणे आने से परेशानी नहीं है।
कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं वह रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और इलेक्ट्रिक बसों का भी शुभारंभ करेंगे।
विस्तार
पीएम मोदी के पुणे दौरे से एक दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि, मेट्रो का काम अभी अधूरा है लेकिन पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे। पवार ने कहा कि पीएम को इसके बजाय, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। दरअसल, पीएम मोदी रविवार को पुणे में मेट्रो सेवा का उद्घाटन करने वाले हैं।
शरद पवार शनिवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कई छात्र पीड़ित हैं। मैंने वहां फंसे एक भारतीय छात्र से बात की थी। उसने मुझे बताया कि भारतीय दूतावास ने उन्हें यूक्रेन की सीमा पार करने के लिए कहा था, लेकिन जहां पर छात्र रह रहे हैं वहां से यूक्रेन की सीमा बहुत दूर है। हाल ही में पवार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी और उनसे यूक्रेन-पोलैंड सीमा पर फंसे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने का अनुरोध किया था। शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी को इस विषय में गंभीरता से विचार करना चाहिए।
मेट्रो का काम बहुत अधूरा
राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि, करीब एक महीने पहले मैंने मेट्रो रूट का दौरा किया था। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। जिस रूट का वह उद्घाटन करेंगे, उसका काम पूरा नहीं हुआ है। हालांकि, मुझे उनके पुणे आने से परेशानी नहीं है।
कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं वह रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और इलेक्ट्रिक बसों का भी शुभारंभ करेंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
India News in Hindi, Latest India News Updates, Ncp chief sharad pawar, pm modi, pm modi news, pm modi pune, pm modi pune visit, sharad pawar, sharad pawar news, sharad pawar on pm modi, student in ukraine
-
पढ़ें 5 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़
-
प्रदूषण पर वार: केंद्र का बड़ा फैसला- आवासीय, वाणिज्यिक निर्माण स्थलों पर 10 फीसदी वृक्षारोपण का प्रस्ताव रखा
-