स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 10 Dec 2021 12:10 AM IST
सार
82 : जीत का रिकॉर्ड है अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स का पीजीए टूर पर
स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने इस साल फरवरी में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके दाएं पांव में बड़ी चोट आई थी। अब वह फिट हो चुके हैं और अगले हफ्ते पीएनसी चैंपियनशिप में अपने 12 साल के बेटे चार्ली के साथ वापसी करने को तैयार हैं। दुर्घटना के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। पीएनएसी चैंपियनशिप में खिलाड़ी परिवार के सदस्यों के साथ उतरते हैं। पिछली बार टाइगर अपने बेटे के साथ उतरे थे और सातवें स्थान पर रहे थे।
पांव गंवाने का डर था वुड्स को :
कार दुर्घटना के बाद टाइगर की सर्जरी हुई थी। उनका टखना और पांव की उंगुलियों से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। खुद टाइगर का कहना है कि उन्हें तो यह डर था कि कहीं दायां पांव काटना न पड़ जाए। वह तीन हफ्ते अस्पताल में भर्ती रहे। उसके बाद काफी समय फ्लोरिडा स्थित अपने घर में बैड पर थे। उनके पांव की हड्डियों को जोड़ने के लिए रॉड और स्क्रू (पेच) का भी इस्तेमाल किया गया है। वुड्स की 23 फरवरी को उस समय दुर्घटना हुई थी जब वह एक टीवी शूट से आ रहे थे। उनकी आलीशान कार पहाड़ी पर से गिर पड़ी थी। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह दाएं पांव पर पट्टी बांधकर शॉट लगा रहे थे।
नंबर वन नेली खेलेंगे पिता के साथ :
पीएनसी चैंपियनशिप को पहले पिता-पुत्र चैलेंज टूर्नामेंट के रूप में भी जाना जाता था लेकिन बाद में इसमें परिवार के अन्य सदस्यों को शामिल करने की अनुमति मिल गई। इस टूर्नामेंट के 24 साल के इतिहास में पहली बार मौजूदा नंबर वन नेली कोर्डा अपने पिता पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पेत्र कोर्डा के साथ खेलते नजर आएंगे। गत चैंपियन जस्टिन थामस अपने पिता पूर्व गोल्फर माइक के साथ उतरेंगे।
विस्तार
स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने इस साल फरवरी में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे और उनके दाएं पांव में बड़ी चोट आई थी। अब वह फिट हो चुके हैं और अगले हफ्ते पीएनसी चैंपियनशिप में अपने 12 साल के बेटे चार्ली के साथ वापसी करने को तैयार हैं। दुर्घटना के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। पीएनएसी चैंपियनशिप में खिलाड़ी परिवार के सदस्यों के साथ उतरते हैं। पिछली बार टाइगर अपने बेटे के साथ उतरे थे और सातवें स्थान पर रहे थे।
पांव गंवाने का डर था वुड्स को :
कार दुर्घटना के बाद टाइगर की सर्जरी हुई थी। उनका टखना और पांव की उंगुलियों से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। खुद टाइगर का कहना है कि उन्हें तो यह डर था कि कहीं दायां पांव काटना न पड़ जाए। वह तीन हफ्ते अस्पताल में भर्ती रहे। उसके बाद काफी समय फ्लोरिडा स्थित अपने घर में बैड पर थे। उनके पांव की हड्डियों को जोड़ने के लिए रॉड और स्क्रू (पेच) का भी इस्तेमाल किया गया है। वुड्स की 23 फरवरी को उस समय दुर्घटना हुई थी जब वह एक टीवी शूट से आ रहे थे। उनकी आलीशान कार पहाड़ी पर से गिर पड़ी थी। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह दाएं पांव पर पट्टी बांधकर शॉट लगा रहे थे।
नंबर वन नेली खेलेंगे पिता के साथ :
पीएनसी चैंपियनशिप को पहले पिता-पुत्र चैलेंज टूर्नामेंट के रूप में भी जाना जाता था लेकिन बाद में इसमें परिवार के अन्य सदस्यों को शामिल करने की अनुमति मिल गई। इस टूर्नामेंट के 24 साल के इतिहास में पहली बार मौजूदा नंबर वन नेली कोर्डा अपने पिता पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पेत्र कोर्डा के साथ खेलते नजर आएंगे। गत चैंपियन जस्टिन थामस अपने पिता पूर्व गोल्फर माइक के साथ उतरेंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...