एएनआई, इस्लामाबाद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 08 Mar 2022 11:21 AM IST
सार
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की सफलता को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों को बहुमत मिलने का भरोसा है।
इमरान खान(फाइल)
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को गद्दी छोड़ने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, लालामुसा में अवामी मार्च के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ने सोमवार को कहा कि हम इमरान खान को लोकतांत्रिक तरीकों से पद से हटाने के लिए तैयार हैं। जनता नहीं चाहती है कि अब इमरान खान थोड़ी देर के लिए भी गद्दी पर बने रहें। मैं पीएम इमरान से अपील करता हूं कि उनकी भलाई गद्दी छोड़ने में ही है। पीपीपी नेता ने कहा कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को गाली देना और उन्हें नाम बिगाड़ना शुरू कर दिया है।