वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, क्वेटा
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 18 Oct 2021 06:44 PM IST
सार
बलूचिस्तान के सरकारी प्रवक्ता लियाकत शाहवनी ने कहा कि पुलिस का एक ट्रक यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर खड़ा था। ब्लास्ट उसी को निशाना बनाकर किया गया।
बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ जोरदार धमाका।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को बम धमाके ने राजधानी क्वेटा को हिला दिया। यह ब्लास्ट बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ। बताया गया है कि घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हैं। फिलहाल अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बलूचिस्तान के सरकारी प्रवक्ता लियाकत शाहवनी ने कहा कि पुलिस का एक ट्रक यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर खड़ा था। ब्लास्ट उसी को निशाना बनाकर किया गया। इसके लिए बम पास खड़ी एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया। शाहवनी ने कहा कि इस घटना के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि घटना में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि पास खड़े चार लोगों को भी चोटें आई हैं। धमाके के बाद यूनिवर्सिटी में मौजूद स्टूडेंट्स को सुरक्षा घेरे में बाहर निकाला जा रहा है। गृह मंत्री मीर जियाउल्ला लांगोव ने कहा कि हमला छात्रों को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन कड़ी सुरक्षा देखने के बाद हमलावरों ने पुलिस घेरे को निशाना बना लिया।
विस्तार
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को बम धमाके ने राजधानी क्वेटा को हिला दिया। यह ब्लास्ट बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ। बताया गया है कि घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हैं। फिलहाल अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।