वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 25 Nov 2021 12:19 AM IST
सार
पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी हाल ही में महंगाई पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्हें ठीक से याद नहीं था कि उर्दू में लहसुन का क्या मतलब होता है। यह घटना तब हुई जब मंत्री लहसुन और प्याज की कीमत में कमी की बात कर रहे थे।
पाकिस्तान प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी
– फोटो : Twitter/@pid_gov
ख़बर सुनें
विस्तार
जिसमें पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी हाल ही में महंगाई पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्हें ठीक से याद नहीं था कि उर्दू में लहसुन का क्या मतलब होता है। यह घटना तब हुई जब मंत्री लहसुन और प्याज की कीमत में कमी की बात कर रहे थे।
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि लहसुन अदरक है। हालाँकि उनके आस-पास के लोगों ने संकेत दिया कि लहसुन लहसून है। सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए और उनका मजाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ा। जबकि कुछ लोगों ने माना कि वे भी अक्सर अदरक और लहसुन के बीच भ्रमित हो जाते हैं।