वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 10 Jan 2022 02:58 PM IST
सार
पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक रमेश कुमार वंकवानी ने बताया कि पिछले 14 सालों से परिषद द्वारा गरीब हिंदू परिवारों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
सामूहिक विवाह(प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक रमेश कुमार वंकवानी ने बताया कि पिछले 14 सालों से परिषद द्वारा गरीब हिंदू परिवारों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सबसे पहले 2008 में 35 हिंदू जोड़ों की शादी कराई गई थी। डॉन अखबार के मुताबिक, 72 जोड़ों का विवाह इस आयोजन में हुआ। ज्यादातर जोड़े पाकिस्तान के सिंध से आए थे।
44 लाख हिंदू हैं पाकिस्तान में
पाकिस्तान की 2017 की जनगणना के अनुसार पाकिस्तान में करीब 44 लाख हिंदू हैं। यह यहां की कुल जनसंख्या का 2.14 प्रतिशत है। हालांकि, पाकिस्तान हिंदू परिषद का दावा है कि पाकिस्तान में 80 लाख हिंदू हैं।
