Entertainment

पत्नी को हुआ पाकिस्तानी लड़के से प्यार, तो गुरु दत्त ने वहीदा रहमान से खत्म कर लिया रिश्ता

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

4:32

दोस्तों ये तो दुनिया जानती है गुरु दत्त, वहीदा से बेपनाह मुहब्बत करते थे। उनके बैनर की हर फिल्म में वहीदा के अलग से खासतौर पर दृश्य लिखे जाते थे। बिना वहीदा के गुरु दत्त फिल्म की कल्पना भी नहीं करते थे। फिल्म का निर्देशक कोई हो, अगर सीन में वहीदा है तो उसका निर्देशन वह खुद करते थे। वहीदा रहमान के बहनोई रउन ने तो यहां तक कहा था गुरु दत्त धर्म बदलकर वहीदा से शादी के लिए भी तैयार हो गए थे। फिर ऐसा क्या हुआ, क्यों गुरु दत्त ने उन्हें बेदखल कर दिया, इसके बारे में किताब ‘टेन ईयर्स विद गुरुदत्त’ में उनके दोस्त अबरार अल्वी विस्तार से बताते हैं।


http://www.amarujala.com/

पत्नी को हुआ पाकिस्तानी लड़के से प्यार, तो गुरु दत्त ने वहीदा रहमान से खत्म कर लिया रिश्ता

X

सभी 205 एपिसोड

दोस्तों ये तो दुनिया जानती है गुरु दत्त, वहीदा से बेपनाह मुहब्बत करते थे। उनके बैनर की हर फिल्म में वहीदा के अलग से खासतौर पर दृश्य लिखे जाते थे। बिना वहीदा के गुरु दत्त फिल्म की कल्पना भी नहीं करते थे। फिल्म का निर्देशक कोई हो, अगर सीन में वहीदा है तो उसका निर्देशन वह खुद करते थे। वहीदा रहमान के बहनोई रउन ने तो यहां तक कहा था गुरु दत्त धर्म बदलकर वहीदा से शादी के लिए भी तैयार हो गए थे। फिर ऐसा क्या हुआ, क्यों गुरु दत्त ने उन्हें बेदखल कर दिया, इसके बारे में किताब ‘टेन ईयर्स विद गुरुदत्त’ में उनके दोस्त अबरार अल्वी विस्तार से बताते हैं।

यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को छात्रों का भड़काने के आरोप में धारावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जैकी आज 65 साल के हो गए हैं और उनके फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।टी-सीरीज अपने दर्शकों के लिए लेकर आए हैं एक प्यार भरा गीत ‘तुमसे प्यार करके’ जिसे तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है।  

दोस्तों बॉलीवुड स्टार्स की शोहरत देश में तो होती ही है लेकिन विदेशों में भी इनके चाहने वालों की कमी नहीं होती…इन्हीं सितारों में से एक थे राज कपूर…राजकपूर की शोहरत भी कई देशों में थी…रूस में तो लोग उनके नाम से मर मिटने को तैयार रहते थे…राजकपूर की फिल्मों को भारत में हाथों-हाथ लिया जाता था। लेकिन जब वह अपनी फिल्म आवारा के प्रीमियर के लिए मास्को पहुंचे तो वहां कुछ ऐसा हुआ कि राजकपूर एक ही रात के बाद मास्को से भारत लौटने की तैयारी करने लगे। 

ट्रॉफी जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश ने फैमिली और फैंस के साथ-साथ करण कुंद्रा का शुक्रिया अदा किया, लेकिन करण की आंखों में हार का दुख साफ दिखाई दिया। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने कोर्ट मैरिज करने के बाद अप्रैल में ग्रैंड बॉलीवुड स्टाइल वेडिंग करने का फैसला लिया है। मिस यूएसएस 2019 और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया है।

दोस्तों आज बात होगी अभिनेता अनिल कपूर की…1956 को मुंबई में जन्मे अनिल कपूर भारतीय सिनेमा एक बड़ी हस्ती हैं ….अनिल कपूर एक खुली किताब की तरह हैं। उनकी लाइफ किसी से छिपी नहीं है। लेकिन आज हम अनिल के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद ही आपने कभी सुना हो। आज भले ही अनिल कपूर ने देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है। लेकिन जब उनका परिवार मुंबई आया था तो वे राज कपूर के गैरेज में रहा करते थे। बाद में उन्होंने मिडिल क्लास इलाके में एक कमरा किराए पर ले लिया था। अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर की लगन के चलते उनके परिवार को एक अच्छी लाइफ मिल पाई। सुरेंद्र कपूर फिल्म डायरेक्टर थे इसलिए अनिल का रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ रहा। अनिल ने बतौर लीड एक्टर अपनी पहली डेब्यू फिल्म 1980 में तेलुगु सिनेमा में की थी। यह फिल्म थी ‘वामसा व्रुक्षम’। हालांकि, इससे पहले अनिल 1979 में डायरेक्टर उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारे-तुम्हारे’ में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके थे।

बॉलीवुड के कई सितारों के बाद अब अजय देवगन भी डिजिटल स्पेस पर डेब्यू कर रहे हैं। वे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी नई क्राइम ड्रामा सीरीज ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ में नजर आने वाले हैं। हॉलीवुड सिंगर क्रिस ब्राउन पर कैलिफोर्निया में बलात्कार के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। विद्युत जामवाल ने दरियादिली दिखाते हुए एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी को दान किए  5 लाख रुपए।

दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे कई खलनायक रहे हैं जिनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है। कुछ किरदार तो अमर हो गए। ऐसा ही एक किरदार है फिल्म शोले के गब्बर सिंह का जिसे अमजद खान ने निभाया था…दोस्तों 45 साल बाद भी अगर शोले फिल्म किसी लिए याद की जाती है तो वो है उसके दमदार किरदार गब्बर सिंह की वजह से। अपनी हनकदार आवाज और खतरनाक चेहरे से दर्शकों के दिल में खौफ पैदा कर देने वाला गब्बर ही इस फिल्म का असली ‘हीरो’ माना जाता है। इसी भूमिका को निभाकर उस दौर के नवोदित कलाकार अमजद खान हर दर्शकों के दिल में अमर हो गए। एक जालिम खलनायक होने के बावजूद भी यह उस किरदार की लोकप्रियता ही थी कि गब्बर के नाम पर ही शोले के बाद आज तक आधा दर्जन फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गब्बर की भूमिका अमजद खान को कैसे मिली। किस तरह एक नए नवेले कलाकार ने जिसके नाम को भी उस फिल्म से पहले तक शायद ही कोई जानता हो इस खतरनाक किरदार को लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचा दिया। तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही किस्से जो गब्बर के बारे में आपने तक शायद ही पहले सुने हों।

चर्चा ये है कि जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ काम करने वाले हैं। इसक निर्माण बूची बाबू करेंगे जो एक पैन इंडिया फिल्म है। कन्नड़ फिल्म निर्माता कट्टे रामचंद्र का बंगलूरु में निधन हो गया, वे 75 साल के थे। इनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। विवादित बयान के बाद भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 

सचिन देव बर्मन, संगीत की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसने अपने सुरों से एक नए युग की शुरुआत की। उनके नगमों और संगीत को चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता है। आज उनके चाहने वालों के लिए उनके संगीत के सफर के साथ हम लाए हैं कुछ अनसुने किस्से। ये किस्से सुन आप जान पाएंगे कि कितने अद्भुत थे एसडी बर्मन। एसडी बर्मन को अलग-आलग राज्य के संगीत प्रेमी अलग-अलग नामों से पुकारते थे। कोलकाता के लिए वो “सचिन कारता” तो मुंबई के लिए “बर्मन दा” थे। इसी तरह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के रेडियो श्रोताओं में “शोचिन देब बोर्मोन” के नाम से जाने जाते थे। वहीं सिने जगत के लिए “एस.डी” थे। एसडी बर्मन त्रिपुरा के राजा नबद्वीप चंद्र देव बर्मन के बेटे थे। सचिन 9 भाई-बहनों में से एक थे।

अंडरगार्मेंटस को लेकर दिए विवादित बयान के बाद टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर कार्रवाई की मांग की जाने लगी है। मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए हैं, दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ गोवा में सात फेरे लिए। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रही है… वे साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा सीरीज ‘मिथ्या’ के साथ डेब्यू के लिए तैयार हैं।

http://www.amarujala.com/

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: