(प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay
शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें अलग-अलग परिवेश और अलग विचारधारा में पले-बढ़े दो लोग एक दूसरे के साथ बंधकर एक नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता जहां चट्टान की तरह मजबूत हो सकता है तो वहीं हल्की सी दरार इनके रिश्ते को खराब भी कर सकती है। पति-पत्नी के बीच नोंक झोंक होना स्वाभाविक होता है। कहते हैं कि इस रिश्ते में नोंक झोंक से प्रेम बढ़ता है लेकिन कई बार झगड़े की स्थिति भी बन जाती है। यदि इन झगड़ों को समय रहते न सुलझाया जाए तो यह आगे चलकर रिश्ते में अलगाव का कारण बन सकते हैं। इसलिए समय रहते इन झगड़ों को सुलझाना ही बेहतर रहता है। यदि आपके दांपत्य जीवन में भी किसी प्रकार का उथल-पुथल मची हुई है और आप अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करके हार मान चुके हैं तो कुछ ज्योतिष उपायों को अपनाकर अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बना सकते हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से पति-पत्नी के बीच का क्लेश खत्म होता है और दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है। तो चलिए जानते हैं उपाय।
दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने के लिए शिव-पार्वती का पूजन करना चाहिए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pinterest
यदि पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होता है और बहुत प्रयास करने पर भी दांपत्य जीवन में खुशहाली और शांति नहीं आ रही है तो ऐसे में ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी के बीच रोज होने वाले झगड़ों से निजात पाने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष नियमित रूप से घी का दीपक जलाकर पूजन करना चाहिए और इसके साथ ही नियमित रूप से शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। पूजन पूर्ण होने पर शिव जी और माता पार्वती से सुखी दांपत्य जीवन की कामना करनी चाहिए। मान्यता है कि यदि यह उपाय पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है।
दांपत्य जीवन में खुशहाल बनाने के लिए हल्दी का उपाय (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए।
माना जाता है यदि बृहस्पति ठीक न हो तो विवाह और वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पति-पत्नी के बीच बढ़ाने के लिए हल्दी की बात साबुत गांठें लेकर उन्हें पीले या फिर हल्दी रंगे धागे में बांध लें। अब इनको हाथ में लेकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करें। इस माला को मंदिर में जाकर विष्णु जी को अर्पित करें। मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली व प्रेम बढ़ता है।
दांपत्य जीवन में मधुरता लाने के लिए विष्णु जी और माता लक्ष्मी का पूजन करें।(प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
यदि दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाना चाहते हैं या प्रेम में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने चाहिए और उन्हें दो गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए। मान्यता है कि नियमित रूप से श्रद्धा के साथ यह कार्य करने से प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आती है।