एजेंसी, काठमांडो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 15 Dec 2021 04:13 AM IST
सार
नेपाल में लोकतांत्रिक पार्टी नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि मंगलवार को दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालने के लिए तैयार हैं। यह नौबत इसलिए आई क्योंकि सोमवार को हुए मतदान में प्रधानमंत्री शेर बहादुर दोउबा समेत पांच में से कोई भी उम्मीदवार 50 फीसदी से अधिक मत अपने पक्ष में सुरक्षित नहीं कर सका।
नेपाल का झंडा
– फोटो : सोशल मीडिया
नेपाल की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि मंगलवार को दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने को तैयार हैं। यह नौबत इसलिए आई क्योंकि सोमवार को हुए मतदान में प्रधानमंत्री शेर बहादुर दोउबा समेत पांच में से कोई भी उम्मीदवार 50 फीसदी से अधिक मत अपने पक्ष में सुरक्षित नहीं कर सका।
सोमवार को हुई मतदान में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिले 50 फीसदी से ज्यादा वोट
सोमवार को हुए चुनाव में कुल 4,743 पात्र मतदाताओं में से 4,679 वैध वोट डाले गए और 76 मतपत्र अवैध घोषित किए गए। मतदाता अब प्रधानमंत्री व नेपाली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष देउबा तथा शेखर कोइराला के बीच चयन करेंगे।
इन दोनों ने केंद्रीय चुनाव समिति के अनुसार सोमवार को क्रमश: 2,258 और 1,702 वोट हासिल किए। देउबा ने पार्टी के चुनाव में पहला स्थान हासिल किया, लेकिन अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं जीत सके क्योंकि उन्हें मिले वोट पार्टी के 14वें आम सम्मेलन के दौरान डाले गए कुल वोटों के 50 प्रतिशत से कम थे।
विस्तार
नेपाल की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधि मंगलवार को दूसरी बार पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने को तैयार हैं। यह नौबत इसलिए आई क्योंकि सोमवार को हुए मतदान में प्रधानमंत्री शेर बहादुर दोउबा समेत पांच में से कोई भी उम्मीदवार 50 फीसदी से अधिक मत अपने पक्ष में सुरक्षित नहीं कर सका।
सोमवार को हुई मतदान में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिले 50 फीसदी से ज्यादा वोट
सोमवार को हुए चुनाव में कुल 4,743 पात्र मतदाताओं में से 4,679 वैध वोट डाले गए और 76 मतपत्र अवैध घोषित किए गए। मतदाता अब प्रधानमंत्री व नेपाली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष देउबा तथा शेखर कोइराला के बीच चयन करेंगे।
इन दोनों ने केंद्रीय चुनाव समिति के अनुसार सोमवार को क्रमश: 2,258 और 1,702 वोट हासिल किए। देउबा ने पार्टी के चुनाव में पहला स्थान हासिल किया, लेकिन अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं जीत सके क्योंकि उन्हें मिले वोट पार्टी के 14वें आम सम्मेलन के दौरान डाले गए कुल वोटों के 50 प्रतिशत से कम थे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
nepal, nepal election, nepal second time voting, nepali congress party, nepali congress party president election, president of nepal, representative, sher bahadur douba, World Hindi News, World News in Hindi, शेर बहादुर दोउबा