न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 13 Jan 2022 12:48 PM IST
सार
चुनावी माहौल में कोरोना नेताओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। खड़गे से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
खड़गे, डीके शिवकुमार समेत कई कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज
मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य पार्टी इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कर्नाटक विधानसभा में एलओपी सिद्धारमैया और वीरप्पा मोइली सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोविड -19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। देश में बिगड़ती महामारी की स्थिति के बीच पदयात्रा को सुपर-स्प्रेडर इवेंट के रूप में देखा जा रहा है।
खड़गे से पहले इन नेताओं को भी हुआ कोरोना
खड़गे से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम और नगालैंड के राज्यपाल जगदीश मुखी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।