न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 18 Dec 2021 07:45 AM IST
सार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेशकों से दिल खोलकर निवेश करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में हाईवे से लेकर लॉजिस्टिक पार्क, रोपवेज, वेयरहाउसिंग जोन सहित निवेश के तमाम विकल्प मौजूद हैं।
नितिन गडकरी
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक निवेशक शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को निवेशकों को आश्वासन दिया कि देश में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आंतरिक दर (आईआरआर) बहुत अधिक है और उन्हें इस क्षेत्र में अपने निवेश के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं और करीब दो लाख करोड़ रुपये की टनल का निर्माण करेंगे। पैसे की कोई कमी नहीं है। हम सोने की खदानों पर बैठे हैं। हमारे पास टोल राजस्व है और यह बढ़ रहा है। हमें कोई समस्या नहीं है।