टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 01 Mar 2022 12:37 PM IST
सार
Dizo Watch 2 Sports की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इसके अलावा डीजो ने भी ट्वीट करके इस वॉच की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। Dizo Watch 2 Sports की लॉन्चिंग दो मार्च को दोपहर 12 बजे होगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
Dizo Watch 2 Sports की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इसके अलावा डीजो ने भी ट्वीट करके इस वॉच की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। Dizo Watch 2 Sports की लॉन्चिंग दो मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। Dizo Watch 2 Sports को क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, गोल्डेन पिंक, ऑसियन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Dizo Watch 2 Sports की स्पेसिफिकेशन
Dizo Watch 2 Sports में 1.69 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स होगी। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगे। आप अपनी किसी फोटो को भी वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
हेल्थ फीचर्स के तौर पर Dizo Watch 2 Sports में रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेंसुरेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी।
Dizo Watch 2 Sports में 260mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ स्मार्ट पावर सेविंग चिप है। बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। वॉच पर सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे। इसके अलावा वॉच के जरिए कॉल को रिजेक्ट या म्यूट किया जा सकेगा। वॉच के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा और कैमरा पर भी कंट्रोल होगा।