न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Wed, 05 Jan 2022 08:19 AM IST
सार
देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है और इसके बढ़ने की रफ्तार काफी तेज हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन में मरीजों की संख्या में 56 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
बीते मंगलवार को देश में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि के साथ लगभग 58 हजार मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और यही वजह रही है कि कोरोना का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया। हालांकि, भारत में कोरोना मामलों की अंतिम संख्या बुधवार सुबह नौ बजे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoFHW) द्वारा जारी की जाएगी।