पीटीआई, दुबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 24 Jan 2022 11:35 AM IST
सार
संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हूती विद्रोहियों के एक समूह ने उसकी राजधानी की ओर ये मिसाइलें दागी थीं। इससे कुछ दिन पहले अबूधाबी एयरपोर्ट पर भी ड्रोन से मिसाइल हमला किया गया था। इसमें दो भारतीयों समेत तीन की मौत हो गई थी।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हूती विद्रोहियों के एक समूह ने उसकी राजधानी की ओर ये मिसाइलें दागी थीं। इससे कुछ दिन पहले अबूधाबी एयरपोर्ट पर भी ड्रोन से मिसाइल हमला किया गया था। इसमें दो भारतीयों समेत तीन की मौत हो गई थी। दोनों मिसाइलों को तबाह कर दिए जाने के कारण ताजा हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। तबाह मिसाइलों के अवशेष अबूधाबी के विभिन्न इलाकों में गिरे।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)