स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 29 Nov 2021 05:16 AM IST
ख़बर सुनें
फॉर्मूला वन टीम विलियम्स रेसिंग के संस्थापक और पूर्व टीम प्रिंसिपल सर फ्रेंक विलियम्स का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। वह अपनी रेसिंग टीम को खाली गोदाम से कार रेसिंग के शिखर तक ले गए।
उनके टीम प्रिंसिपल रहते विलियम्स रेसिंग ने 114 जीत, 9 कंस्ट्रक्टर्स और 7 ड्राइवर विश्व चैंपियनशिप हासिल की। वह खेल के इतिहास में सबसे लंबे समय (1977-2020) तक सेवा करने वाले टीम बॉस बन गए।
1986 में फ्रांस में वह कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति के दम से स्वस्थ हो गए हालांकि, व्हीलचेयर पर आ गए।